Meerut Youth Kanwar: कांवड़ यात्रा 2025 इस बार केवल शिवभक्ति तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें देशभक्ति की भी मिसाल देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ऐसी ही एक टोली चर्चा का विषय बन गई है, जिसने अपनी कांवड़ यात्रा को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को समर्पित किया है. मेरठ से आए 9 युवाओं की इस टोली ने हरिद्वार से 151 लीटर गंगाजल उठाकर उसे शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अर्पित करने का संकल्प लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टोली का नेतृत्व नमन भारद्वाज नाम के युवक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह जल केवल शिव को अर्पित नहीं है, बल्कि उन भाई-बहनों के नाम भी है जो पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए. उन्होंने कहा, "हमारी भगवान शिव से यही प्रार्थना है कि दोबारा ऐसा हमला कभी न हो. ये कांवड़ यात्रा उनके बलिदान की स्मृति को जीवित रखने का हमारा छोटा सा प्रयास है."
नमन भारद्वाज और उनके साथी हरिद्वार के हर की पौड़ी से जल भरकर लगभग 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं, जो मेरठ में समाप्त होगी. उन्होंने इस यात्रा के लिए एक वाहन की भी व्यवस्था की है, जिस पर एक विशेष बैनर लगाया गया है. बैनर पर लिखा है “151 लीटर जल उन शहीदों के नाम जो पहलगाम हमले में मारे गए. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
मुजफ्फरनगर जिले में इस समय कांवड़ यात्रा का उत्सव चरम पर है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर चलने वाले लाखों शिवभक्त दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों की ओर जाते हैं. यात्रा के दौरान भक्ति, भंडारा, सेवा और सुरक्षा की झलक हर जगह देखने को मिलती है. कांवड़ मेले के चलते स्थानीय प्रशासन भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम कर रहा है.
ऐसे समय में जब समाज में अनेक तरह की चुनौतियाँ हैं, नमन भारद्वाज और उनकी टोली ने अपने इस प्रयास से यह संदेश दिया है कि धर्म और देशभक्ति एक-दूसरे से अलग नहीं हैं. उनकी यह यात्रा उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकती है, जो अपने धर्म के साथ देश के प्रति भी जिम्मेदार भूमिका निभाना चाहते हैं.