menu-icon
India Daily

Saharanpur Murder Case: बहन के अफेयर से नाराज भाई ने प्रेमी की चाकू से की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

Saharanpur Murder Case: सहारनपुर के डाल्लेवाला गांव में बहन के अफेयर से नाराज एक युवक ने 15 वर्षीय प्रिंस की खेत में चाकू से हत्या कर दी. आरोपी अक्षय को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह अपनी बहन की बदनामी को लेकर मानसिक दबाव में था.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Accused arrested within 24 hours
Courtesy: Social Media

Saharanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बहन के प्रेम संबंधों से नाराज एक युवक ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की चाकू से हत्या कर दी. यह घटना थाना नकुड़ क्षेत्र के डाल्लेवाला गांव में घटी, जहाँ पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान प्रिंस कश्यप जिसकी उम्र 15 वर्ष थी. उसका गांव की ही एक नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम और मोबाइल के माध्यम से अफेयर चल रहा था. यह लड़की आरोपी अक्षय उर्फ प्रद्युम्न उर्फ छोटू की बहन है. जब अक्षय को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने पहले प्रिंस को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने हत्या की साजिश रच डाली.

दावत के बहाने खेत में बुलाया

7 जुलाई की शाम को आरोपी अक्षय ने प्रिंस को दावत के बहाने खेत में बुलाया. उसने पहले से ही घर से चाकू साथ ले रखा था. खेत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें प्रिंस ने अपना मोबाइल खेत में फेंक दिया. इसी दौरान गुस्से में आए अक्षय ने प्रिंस की गर्दन पर कई बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा

घटना को अंजाम देने के बाद अक्षय जंगल के रास्ते निर्माणाधीन हाईवे तक गया और एक ट्यूबवेल के पास बालू में चाकू छिपाकर फरार हो गया. अगले दिन, यानी 8 जुलाई को खेत में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान प्रिंस कश्यप के रूप में की गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चाकू से गला रेतना पाया गया.

सुरागों की मदद से आरोपी की पहचान 

जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी सुरागों की मदद से आरोपी की पहचान की और 9 जुलाई की रात सहसपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के नीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि वह अपनी बहन की बदनामी से परेशान था और गुस्से में आकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरोपी और मृतक पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके परिवारों के बीच अच्छे संबंध थे.