menu-icon
India Daily

बदन पर न के बराबर कपड़े...दर्द से निकल रही थी चीख; कानपुर पटाखा ब्लास्ट में झुलसी महिला मांग रही थी मदद, देख नहीं पाएंगे वीडियो

Kanpur Illegal Firecrackers Blast: पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि ब्लास्ट अवैध रूप से स्टॉक किए गए पटाखों के कारण हुआ. घटना की जांच में यह खुलासा हुआ कि धमाका सीधे इन पटाखों की वजह से हुआ.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Kanpur Illegal Firecrackers Blast
Courtesy: Video Grab

Kanpur Illegal Firecrackers Blast: कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार को हुए भीषण धमाके ने शहर में हड़कंप मचा दिया. दो स्कूटी में अचानक जोरदार ब्लास्ट होने से आठ लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. महिला चीखते हुए किस तरीके से दुकानदारों से मदद मांग रही है उसका वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इतना भयावह है आप देख नहीं पाएंगे. 

घटना की वजह अवैध रूप से रखे गए पटाखे बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और अवैध पटाखों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया है. चार गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया, जबकि दो अन्य का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

अवैध पटाखों के कारण हादसा

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि ब्लास्ट अवैध रूप से स्टॉक किए गए पटाखों के कारण हुआ. घटना की जांच में यह खुलासा हुआ कि धमाका सीधे इन पटाखों की वजह से हुआ. आरोपी बनाए गए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे पूछताछ जारी है.

रूह कंपा देने वाला वीडियो

इस हादसे का एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में महिला दोनों हाथ फैलाए मदद मांगती दिखती है, बदन पर न के बराबर कपड़े हैं और वह दर्द से चीखती है. पहले दुकानदार डर के मारे पीछे हटते हैं, लेकिन बाद में एक महिला उसके ऊपर चादर डालकर मदद करती है और अन्य दुकानदार मिलकर उसे अस्पताल ले जाते हैं. यह दृश्य हादसे की गंभीरता और मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को बयां करता है.

 

घायलों की स्थिति

भीषण धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया. दो लोग मामूली रूप से घायल हुए थे और उन्हें छुट्टी दे दी गई. बाकी दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अब पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री पर कड़ी नजर रखेगी. घटना का वायरल वीडियो महिला की पीड़ा और दर्द को स्पष्ट करता है. जल चुकी महिला मदद मांगते हुए दिखती है, उसके बदन पर न के बराबर कपड़े हैं. दुकानदारों की त्वरित मदद ने उसे बचाया.