menu-icon
India Daily

कानपुर में मिश्री बाजार धमाका: दो स्कूटी में विस्फोट, 5 गंभीर रूप से घायल

कानपुर के मेस्टन रोड पर मिश्री बाजार में बुधवार शाम 7:30 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. दो स्कूटी में हुए इस विस्फोट से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Mishri Bazaar blast in Kanpur Two scooters explode, 5 seriously injured
Courtesy: X

Kanpur Blast: कानपुर के मेस्टन रोड पर मिश्री बाजार में बुधवार शाम 7:30 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. दो स्कूटी में हुए इस विस्फोट से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घायलों को तत्काल उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

500 मीटर दूर तक गूंजी आवाज

मूलगंज थाना क्षेत्र में स्थित मिश्री बाजार में शाम के समय भीड़भाड़ थी. अचानक सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज 500 मीटर दूर तक गूंजी. स्थानीय लोगों में भय और अफरातफरी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के बाद धुआं और धूल का गुबार छा गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की त्वरित कार्रवाई

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां छह लोगों का इलाज चल रहा है.

सभी घायल खतरे से बाहर
उत्तर प्रदेश: संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार का कहना है, "मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई... कुल 6 लोग घायल हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं... हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है, और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है... हमने स्कूटर का पता लगा लिया है, और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा।"

क्यों हुआ धमाका

विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. कुछ लोग इसे स्कूटी में रखे पटाखों का विस्फोट बता रहे हैं, जबकि पुलिस बम की आशंका से इंकार नहीं कर रही. फॉरेंसिक जाँच के नतीजे आने के बाद ही सटीक जानकारी मिल पाएगी.