Akhilesh Yadav Meeting Azam Khan: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर यात्रा पर हैं. इस दौरान वे जमानत पर जेल से बाहर आए पूर्व मंत्री आजम खान से पहली मुलाकात करेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश सबसे पहले चार्टर प्लेन से बरेली पहुंचेंगे और फिर वहां से सड़क के रास्ते रामपुर पहुंचेंगे.
आजम खान और समाजवादी पार्टी का सबसे पुरान रिश्ता है. खान पार्टी की स्थापना के समय से जुड़े रहे हैं. ऐसे में अखिलेश और आजम खान की ये मुलाकात काफी खास बताई जा रही है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दोनों एक घंटे तक मुलाकात करने वाले हैं.
सपा नेता अखिलेश यादव और आजम खान के इस मुलाकात से कई अफवाहों पर विराम लग जाएगा. इस मुलाकात को लेकर रामपुर प्रशासन अलर्ट पर है, तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सीओ स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है. आजम खान 23 महीने बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से 23 सितंबर को जमानत पर जेल से बाहर आए थे. उन्हें सीतापुर जेल से उनके बेटे अदीब रिसीव करने पहुंचे थे. इसके बाद से अभी तक कोई भी बड़े सपा नेता ने आजम खान से मुलाकात नहीं की है. आजम खान के बयानों से सपा और उनके बीच की दूरी झलक रही थी, ऐसे में अखिलेश यादव की यह मुलाकात काफी खास है. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे अभी अपने सेहत ठीक करेंगे और फिर उसके बाद राजनीति में जाएंगे. ऐसे में यह कयास लगाए जाने लगा था कि आजम खान जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं.