menu-icon
India Daily

दहेज के लालच में बहू पर छोड़ा सांप, बंद कमरे में दर्द से चीखती-चिल्लाती रही; बाहर हंसते रहे ससुरालवाले

Dowry Crime News: कानपुर के कर्नलगंज में दहेज न मिलने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को कमरे में बंद कर सांप छोड़ दिया, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई. परिवार ने मदद नहीं की, लेकिन बहन ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता की शादी 2021 में हुई थी और ससुरालवाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kanpur Crime News
Courtesy: X-Grok

Kanpur Crime News: कानपुर के कर्नलगंज इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है , जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उस पर सांप छोड़ दिया . सांप के काटने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई , लेकिन परिवार के लोग तमाशा देखते रहे . गनीमत रही कि महिला की बहन मौके पर पहुंची और उसे तुरंत अस्पताल ले गई , जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है .

पीड़िता की बहन रिजवाना के अनुसार , रेशमा का विवाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज के शहनवाज से हुआ था . शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था . पहले तो मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपये दिए , लेकिन 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को पूरा न कर पाने पर ससुरालवालों ने रेशमा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया . 

साजिश के तहत छोड़ा गया सांप 

रिजवाना का कहना है कि 18 सितंबर को ससुरालवालों ने रेशमा को एक पुराने कमरे में बंद किया और वहां नाली से एक सांप छोड़ दिया . देर रात सांप ने रेशमा को काट लिया , लेकिन उसके दर्द भरे चीखने के बावजूद ससुरालवाले दरवाजा नहीं खोले और बाहर खड़े होकर हंसी उड़ाते रहे . किसी तरह रेशमा ने मोबाइल से अपनी बहन को फोन किया , जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले गई . 

पुलिस ने दर्ज की FIR , जांच जारी 

रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने रेशमा के पति शहनवाज , उसके माता-पिता , जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है . थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .