menu-icon
India Daily

'तुम च$# हो, पूजा नहीं कर सकते', बाराबंकी में शिवलिंग पर जल चढ़ाने आए दलित को जमकर पीटा, सामने आया वीडियो

मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए शैलेंद्र पर उल्टा छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dalit youth beaten up in Barabanki for worship in temple video surfaces

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक शर्मनाक घटना ने सामाजिक सौहार्द को झकझोर दिया है. रामनगर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर में दलित युवक शैलेंद्र प्रताप गौतम के साथ कथित तौर पर मारपीट और जातिसूचक टिप्पणियों की घटना सामने आई है. यह मामला सावन माह के पहले दिन का है, जब शैलेंद्र मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए थे.

'तुम चमार हो पूजा नहीं कर सकते'

शैलेंद्र ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि गुरुवार शाम को वह मंदिर में पूजा करने गए थे. वहां पुजारी पक्ष के अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और आदित्य तिवारी ने उनकी जाति पूछकर उन्हें अपमानित किया और कहा, “तुम चमार बिरादरी से हो, पूजा नहीं कर सकते.” विरोध करने पर आरोपियों ने पूजा सामग्री लोटा और घंटा से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. घायल शैलेंद्र को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पुजारी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए शैलेंद्र पर उल्टा छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मेरा बेटा और बहू पूजा कर रहे थे. इसी दौरान उसने (शैलेंद्र) मेरी बहू से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया.” तिवारी ने आगे कहा, “मुझे एसएचओ ने बुलाया है. मैं थाने जाकर अपनी सच्चाई बताऊंगा. इसमें जातिवाद का कोई मामला नहीं है.”

 उन्होंने दावा किया, “कई सेवादार दलित या पिछड़ी जातियों से हैं. सावन और शिवरात्रि पर लाखों लोग दर्शन करने आते हैं. इस तरह के आरोप पहले कभी नहीं लगे.” 

सीसीटीवी फुटेज खोलेगा राज

रामनगर थाना प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की गई है. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने कहा कि जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई होगी.