Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मिहिनपुरवा के नवयुग इंटर कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार सुबह तीन इंटरमीडिएट छात्रों ने अपने कक्षा शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. यह हमला शिक्षक के कक्षा में मोबाइल फोन जब्त करने के बाद हुआ.
घटना कॉलेज की कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों छात्र प्लानिंग से शिक्षक पर हमला कर रहे हैं. यह भयावह घटना स्कूल और स्थानीय समाज के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है.
पीड़ित शिक्षक की पहचान राजेंद्र प्रसाद वर्मा के रूप में हुई है, जो कक्षा 11 के अंग्रेजी शिक्षक हैं. उन्होंने कक्षा में मोबाइल फोन का उपयोग करने के चलते तीन छात्रों के फोन जब्त कर लिए थे. हालांकि, अगले दिन छात्रों के माता-पिता ने फोन वापस ले लिए थे, लेकिन यह बात छात्रों को नागवार गुजरी.
हमले के दिन जब शिक्षक कक्षा में पहुंचे, तो तीन छात्रों ने उन्हें घेर लिया. अचानक, एक छात्र दुर्गेश ने शिक्षक की गर्दन पर चाकू रख दिया. इस हमले से बचने के लिए शिक्षक ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने उनके सिर और शरीर पर कई वार किए. हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े.
UP: बहराइच के एक इंटर कॉलेज में टीचर ने बच्चों का मोबाइल जब्त कर लिया तो छात्रों ने सुनियोजित तरीके से टीचर पर चाक़ू से वार कर दिया. युवा पीढ़ी और अनुशासन, एक साथ कैसे चलेंगे इसपर गंभीरता से विचार का वक्त आ गया है. #Baharaich #UttarPradesh #teacherstudent pic.twitter.com/m30Yo9x4qM
— Atul Malikram (@amg24x7) December 13, 2024
हमले के बाद कक्षा में अफरातफरी का माहौल बन गया. कई छात्र डरकर बाहर भाग गए, लेकिन कुछ बहादुर छात्रों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की. इस बीच, शिक्षक को गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. एसएचओ ने बताया कि हमलावर छात्रों में से एक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर उपयोग में लाया जा रहा है, और जांच जारी है.
कॉलेज के प्रिंसिपल ने घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, 'इस तरह की हिंसक हरकतें संस्थान के मूल्यों के खिलाफ हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को सख्त सजा मिले.'