menu-icon
India Daily

'मेरी स्कर्ट के अंदर हाथ डाला', ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर बंगाली गायिका का बड़ा खुलासा

Lagnajita Chakraborty: बंगाली गायिका लग्नजीता चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. सिंगर ने अपना ये नसनीखेज बयान देकर सभी को चौंका दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Lagnajita Chakraborty Accuses Rajesh Roshan
Courtesy: Instagram

Lagnajita Chakraborty Accuses Rajesh Roshan: बंगाली गायिका लग्नजीता चक्रवर्ती ने हाल ही में एक सनसनीखेज बयान देकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. बता दें की गायिका के मुताबिक यह घटना सालों पहले मुंबई में रोशन के घर पर हुई थी, जब गायिका काम के सिलसिले में उनसे मिलने गई थीं.

बता दें की सिंगर ने यह खुलासा, 'स्ट्रेट अप विद श्री' नामक एक पॉडकास्ट पर अपनी बातचीत के दौरान किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं मुंबई में रहती थी, तो उन्होंने मुझे सांताक्रूज में अपने घर बुलाया. वह घर बेहद खूबसूरत था. हम उनके संगीत कक्ष में बैठे, जहां हर तरह के उपकरण और सुविधाएं मौजूद थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे मेरे काम के नमूने दिखाने के लिए कहा.'

लग्नजीता चक्रवर्ती ने किया खुलासा

उसी बातचीत के दौरान लग्नजीता ने आगे बताया कि जब वह आईपैड पर अपना काम दिखा रही थीं, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें असहज कर दिया. उन्होंने बताया की, 'जब मैं ब्राउज कर रही थी, तो मैंने देखा कि वह मेरी ओर थोड़ा झुक रहे थे. शुरुआत में मैंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन अचानक उन्होंने बिना कुछ कहे अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया. यह ऐसा था जैसे कुछ भी नहीं हुआ हो.'

गायिका ने बताया कि उन्होंने तुरंत वहां से उठकर निकल जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में ज्यादा शोर नहीं मचाया, क्योंकि यह उनकी गलती थी, मेरी नहीं. उन्होंने जो किया, वह उनका दायित्व है, न कि मेरा.'

कास्टिंग काउच पर लग्नजीता

लग्नजीता ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कास्टिंग काउच केवल बॉलीवुड तक सीमित नहीं है, बल्कि संगीत इंडस्ट्री में भी यह समस्या बड़े पैमाने पर मौजूद है. उन्होंने बताया कि राजेश रोशन इस तरह के बर्ताव में शामिल एकमात्र व्यक्ति नहीं हैं. सिंगर ने बताया कि, 'मैं दूसरे नाम नहीं लेना चाहती, क्योंकि इससे विवाद और बढ़ेगा और मेरा जीवन मुश्किल हो जाएगा,' लग्नजीता चक्रवर्ती एक जानी मानी बंगाली सिंगर हैं. उन्होंने कई ऐड जिंगल्स में अपनी आवाज दी है.