menu-icon
India Daily

'तेरी बीवी तो बहुत खूबसूरत है और तू...'पड़ोसियों के तानों से परेशान होकर छत पर चढ़ा युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, देखें वीडियो

“मैं छत से कूद जाऊंगा, क्योंकि मोहल्ले के लोग मुझे चिढ़ाते हैं और मेरी पत्नी को लेकर मजाक उड़ाते हैं. कहते हैं, ‘ओहो, तेरी पत्नी तो बड़ी खूबसूरत है लेकिन तू...’”

auth-image
Edited By: Garima Singh
Suicide threat in Bareilly
Courtesy: x

Suicide threat in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटनासामने आई है.  यहां 25 साल के गुरुदेव  नाम के युवक, जिसकी हाल ही में धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही मोहल्ले वालों के तानों से इतना परेशान हो गया कि उसने दो मंजिला छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. गुरुदेव ने गुस्से में कहा, “मैं छत से कूद जाऊंगा, क्योंकि मोहल्ले के लोग मुझे चिढ़ाते हैं और मेरी पत्नी को लेकर मजाक उड़ाते हैं. कहते हैं, ‘ओहो, तेरी पत्नी तो बड़ी खूबसूरत है लेकिन तू...’”

जानकारी के मुताबिक, गुरुदेव मोहल्ले वालों के लगातार तानों से आहत था. इन तानों को सहन न कर पाने के कारण वह गुस्से में अपने घर की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन गुरुदेव नीचे उतरने को तैयार नहीं था. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बची जान

पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की. अधिकारियों के निर्देश पर छत के नीचे गद्दे बिछाए गए ताकि अगर गुरुदेव कूदे तो उसे चोट न लगे. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर लगभग तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को शांत करने की कोशिश की. आखिरकार, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गुरुदेव को सुरक्षित नीचे उतार लिया. क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया, “ग्राम चकरपुर में कई घंटे तक युवक का ड्रामा चला. गांव वालों और पुलिस की सूझबूझ से उसे सुरक्षित उतार लिया गया.'

युवक है मंदबुद्धि

घटना के बाद गुरुदेव के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह मंदबुद्धि है और अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है. पुलिस ने मामले की जांच की और युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. साथ ही, परिवार को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. पुलिस ने परिवार को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और गुरुदेव को उनके सुपुर्द कर दिया.