Suicide threat in Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटनासामने आई है. यहां 25 साल के गुरुदेव नाम के युवक, जिसकी हाल ही में धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही मोहल्ले वालों के तानों से इतना परेशान हो गया कि उसने दो मंजिला छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. गुरुदेव ने गुस्से में कहा, “मैं छत से कूद जाऊंगा, क्योंकि मोहल्ले के लोग मुझे चिढ़ाते हैं और मेरी पत्नी को लेकर मजाक उड़ाते हैं. कहते हैं, ‘ओहो, तेरी पत्नी तो बड़ी खूबसूरत है लेकिन तू...’”
जानकारी के मुताबिक, गुरुदेव मोहल्ले वालों के लगातार तानों से आहत था. इन तानों को सहन न कर पाने के कारण वह गुस्से में अपने घर की छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन गुरुदेव नीचे उतरने को तैयार नहीं था. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
बरेली, यूपी में एक युवक सुसाइड करने छत पर चढ़ गया। दरअसल, लोग चिढ़ाते थे कि उसको उससे ज्यादा खूबसूरत बीवी मिल गई। इन तानों से तंग आकर वो छत पर चढ़ा और कूदने की धमकी देने लगा। कई घंटे बाद पुलिस ने जैसे–तैसे नीचे उतारा। pic.twitter.com/UegFAS8tXG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 29, 2025
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बची जान
पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की. अधिकारियों के निर्देश पर छत के नीचे गद्दे बिछाए गए ताकि अगर गुरुदेव कूदे तो उसे चोट न लगे. पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर लगभग तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को शांत करने की कोशिश की. आखिरकार, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गुरुदेव को सुरक्षित नीचे उतार लिया. क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया, “ग्राम चकरपुर में कई घंटे तक युवक का ड्रामा चला. गांव वालों और पुलिस की सूझबूझ से उसे सुरक्षित उतार लिया गया.'
युवक है मंदबुद्धि
घटना के बाद गुरुदेव के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह मंदबुद्धि है और अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है. पुलिस ने मामले की जांच की और युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. साथ ही, परिवार को हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. पुलिस ने परिवार को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और गुरुदेव को उनके सुपुर्द कर दिया.