menu-icon
India Daily

Mexican TV Host Death: मेक्सिको की टीवी होस्ट की फ्लाइट ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसे में दर्दनाक मौत, देखें घटना का खौफनाक वीडियो

Mexican TV Host Death: मेक्सिको की मशहूर टीवी एंकर डेबोरा एस्ट्रेला की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. वह शनिवार को नुएवो लियोन में उड़ान की ट्रेनिंग ले रही थीं, तभी उनका छोटा विमान गार्सिया नगर पालिका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में उनके साथ प्रशिक्षक ब्रायन लियोनार्डो बैलेस्टेरोस आर्गुएटा की भी मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Km Jaya
डेबोरा एस्ट्रेला
Courtesy: @Jesús Rubén Peña X account

Mexican TV Host Death: मेक्सिको की मशहूर टीवी एंकर डेबोरा एस्ट्रेला की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. वह शनिवार को नुएवो लियोन में उड़ान की ट्रेनिंग ले रही थीं, तभी उनका छोटा विमान गार्सिया नगर पालिका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में उनके साथ प्रशिक्षक ब्रायन लियोनार्डो बैलेस्टेरोस आर्गुएटा की भी मौत हो गई.

यह हादसा शाम करीब 6:50 बजे पेसक्वेरिया नदी के पास हुआ. वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो में विमान को तेज रफ्तार और बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दिखाया गया, इसके बाद वह पार्के इंडस्ट्रियल सियुदाद मित्रास में जा टकराया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई और घायल नहीं हुआ.

मौके पर हुई दोनों की मौत

सिविल प्रोटेक्शन टीम मौके पर पहुंची लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत की पुष्टि कर दी. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच जनरल डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एरोनॉटिक्स और राज्य अभियोजक कार्यालय ने शुरू कर दी है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया पोस्ट

हादसे से ठीक पहले देबोरा एस्ट्रेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपोडाका स्थित एरोप्यूर्टो इंटरनेशनल डेल नॉर्टे से एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपनी उड़ान कक्षा की झलक दिखाते हुए “गेस व्हाट?” लिखा था. स्थानीय पत्रकार जीसस रुबेन पेना ने सोशल मीडिया पर बताया कि क्षेत्र के लोगों ने पहले भी इस कंपनी के विमानों को कम ऊंचाई पर और करतब करते हुए उड़ते देखा था. उन्होंने कहा कि लाडेरस इंटरप्यूर्टो रनवे के पास रहने वाले लोगों ने इस तरह की उड़ानों की शिकायत की थी. पेना ने आगे कहा कि गार्सिया, नुएवो लियोन के मेयर, मैनुअल कैवाजोस ने बयान दिया कि विमान में किसी यांत्रिक खराबी की सूचना नहीं मिली है.

टेलीडिएरियो डेल मटिनो की होस्ट 

एस्ट्रेला 2018 से मल्टीमीडियोज टेलीविजन से जुड़ी थीं और मॉन्टेरी से प्रसारित होने वाले सुबह के कार्यक्रम टेलीडिएरियो डेल मटिनो की लोकप्रिय होस्ट थीं. इसके अलावा वह मिलेनियो टेलीविजन पर भी वीकेंड में मेक्सिको सिटी से समाचार प्रस्तुत करती थीं. उनकी अचानक मौत से मीडिया जगत और उनके दर्शकों में शोक की लहर है. मल्टीमीडियोज नेटवर्क ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'हम स्तब्ध हैं और गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.'