Google Gemini AI On TV: Google ने अपने नए AI असिस्टेंट Gemini की सर्विसेज को एक्सपेंड किया है. इस सर्विस को अब Google TV पर भी उपलब्ध करा दिया गया है. इससे आपके टीवी का इस्तेमाल आसान हो जाएगा. यह सुविधा TCL QM9K सीरीज के साथ उपलब्ध कराई गई है. इसे जल्द ही Hisense और TCL टीवी जैसे अन्य डिवाइस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Gemini के साथ, आप अपने टीवी से वैसे ही बात कर सकते हैं जैसे आप किसी घरवाले या दोस्त से बात कर रहे हैं. आपको बस Hey Google कहना है और टीवी को कमांड देनी है. इसके लिए टीवी के रिमोट से भी कमांड दे सकते हैं.
यह पुराने गूगल अस्सिटेंट से काफी अलग होगा. जेमिनी नॉर्मल भाषा को बेहतर तरह से समझ सकता है. ऐसे में आपको किसी भी कमांड के साथ बहुत ज्यादा स्पेसिफिक होने की जरूरत नहीं है. पहले हमें काफी ज्यादा स्पेसिफिक होना पड़ता था कमांड देते हैं. अगर सही से कमांड नहीं दी जाती थी, तो जैसा आप चाहते थे, वैसा नहीं हो पाता था.
आप Gemini से ऐसे शो रिकमेंड करने के लिए भी कह सकते हैं. चाहें आपके घरवालों को अलग-अलग प्रोग्राम ही क्यों न पसंद हों, यहे आपको कई तरह के प्रोग्राम रिकमंड कर सकता है. जेमिनी आपको कुछ ऐसा सुझाव दे सकता है, जो आप दोनों को पसंद आए. आप इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए भी कर सकते हैं. अगर आप अपने बच्चों को कोई सब्जेक्ट समझना चाहते हैं, तो भी यह काफी काम आता है.
वहीं, रात के खाने के लिए रेसिपी ढूंढना हो या वीडियो गाइड देखनी हो, ये कई काम करने में मदद कर सकता है. आप लगातार सवाल पूछ सकते हैं, जिससे यह एक रियल कॉन्वर्शेसन की तरह लगता है. हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. Gemini, Google Assistant की जगह नहीं ले रहा है.
बता दें कि TCL QM9K पहला टीवी है जिसमें Gemini उपलब्ध कराया जाएगा. 2025 में, Hisense और TCL के U7, U8, UX, QM7K, QM8K और X11K जैसे मॉडल्स में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी.