menu-icon
India Daily

उदयपुर: 55 साल की महिला ने दिया 17वें बच्चे को जन्म, कचरा बीनकर होता है परिवार का गुजारा

Udaipur Woman Gives Birth To 17th Child: उदयपुर में एक अलग मामला सामने आया है जिसमें एक 55 साल की महिला ने 17वें बच्चे को जन्म दिया है. चलिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Udaipur

Udaipur Woman Gives Birth To 17th Child: उदयपुर में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक 55 साल की महिला ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया. इस महीना का नाम रेखा गलबेलिया है. यह महिला सोलह बच्चों को जन्म दे चुकी है. हालांकि, उसके चार बेटे और एक बेटी की जन्म के तुरंत बाद ही मौत हो गई थी. महिला के पांच बच्चों की शादी हो चुकी है. इन बच्चों के भी बच्चे हो चुके हैं. 

रेखा की बेटी शीला कालबेलिया ने परिवार की मुश्किलों के बारे में बताया. उसने कहा कि वो सभी बहुत मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और काफी समय से करते आ रहे हैं. इन सभी के बाद वो यह सुनकर काफी हैरान हैं कि उनकी मां ने इतने सारे बच्चे कैसे पैदा कर लिए.

रेखा के पति ने बताई आपबीती:

कवरा कालबेलिया रेखा का पति है। इसने परिवार की आर्थिक तंगी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि उनके पास अपना घर नहीं था और गुजारा करने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. साथ ही यह भी बताया कि बच्चों का पेट पालने के लिए उन्हें साहूकारों से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे भी लिए थे. कवरा ने कहा कि उन्होंने इस कर्ज के लाखों रुपये चुका दिए हैं, लेकिन अभी भी ब्याज पूरा चुकता नहीं हुआ है. 

कावरा अपने परिवार का गुजारा कबाड़ बीनकर कर रहा था. बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाई थी. कावरा ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर उसे मिला था फिर भी वो बेघर ही थे क्योंकि जमीन उनके नाम पर नहीं है. उनके पास खाने के लिए, पढ़ाई के लिए और शादी के लिए पैसे और संसाधन नहीं थे. 

झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ रोशन दरंगी ने कहा कि परिवार ने शुरू में रेखा की हेल्थ हिस्ट्री को गलत बताया था. उन्होंने कहा, "जब रेखा को भर्ती कराया गया था, तो परिवार ने हमें बताया था कि यह उसका चौथा बच्चा है. बाद में पता चला कि यह उसका 17वां बच्चा था.