menu-icon
India Daily

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश से तबाही, बनास नदी का टूटा पुल, बाढ़ से ढहे घर, IMD का इन 11 जिलों में डबल अलर्ट जारी

राजस्थान के 11 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए भारी और अति भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी हुआ है. सवाई माधोपुर समेत कई इलाकों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हैं. दर्जनों गांव जलभराव से प्रभावित हैं, कई मकान ढह चुके हैं और सैकड़ों क्विंटल चारा बर्बाद हो गया है. बनास नदी पर बना पुल तेज धारा से क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रभावित लोग सरकारी राहत का इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Rajasthan Weather
Courtesy: Social Media

Rajasthan Flood Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने राजस्थान के 11 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए अति भारी वर्षा का डबल अलर्ट जारी किया है. अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, चुरू और पाली में भारी बारिश की संभावना है, जबकि जालोर, उदयपुर और सिरोही में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इन इलाकों में दिनभर वर्षा जारी रहने की संभावना है.

सवाई माधोपुर में बारिश का असर कुछ कम हुआ है और सोमवार को कुछ क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों को आंशिक राहत मिली. हालांकि उपखंड के दर्जनों गांव अब भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. कई सड़कें बंद हैं और नुकसान का वास्तविक स्वरूप धीरे-धीरे सामने आ रहा है. अब तक कई मकान ढह चुके हैं और दर्जनों परिवार पड़ोसियों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं.

खेतों और मकानों को भारी नुकसान 

हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण चकबिलोली, मालारना चौड़, भद्रौती, शेष, दिवाड़ा, खिरनी, चंदनोली, बड़ा गांव कहार, तरनपुर, श्रीपुरा, रामड़ी, मोहम्मदपुर, डीडवाड़ा, नीमोड़, कारेल, अनियाला, कीरतपुरा और फालसावता गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. इन गांवों में जलभराव से खेतों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों क्विंटल चारा भी बर्बाद हो गया. प्रभावित लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नुकसान की जानकारी दे चुके हैं लेकिन अब तक किसी तरह की राहत सामग्री नहीं पहुंची है. पीड़ित परिवार सरकारी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

नदियां और नाले उफान पर 

बालेर इलाके में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं. तेज धार के कारण बनास नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. खंडार तहसीलदार पुष्कर सिंह ने बताया कि पुल पर जमा मलबे को हटाने का काम जेसीबी मशीन की मदद से शुरू किया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा निरीक्षण के बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी. राज्य सरकार की मशीनरी नुकसान का आंकलन कर रही है लेकिन प्रभावित परिवार राहत की मांग कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.