menu-icon
India Daily

राजस्थान में मानसून का कहर, अलवर-उदयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 26 से 29 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
rain
Courtesy: web

मानसून की तेज़ बौछारों ने राजस्थान के हालात बिगाड़ दिए हैं. लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है और नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिन तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी, जिससे जनजीवन प्रभावित रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, बाड़मेर, चूरू और पाली जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं जालोर, उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है. इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई गई है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

विभाग ने अनुमान जताया है कि जयपुर, नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में अगले दो घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

किन जिलों में येलो अलर्ट

दौसा, भरतपुर, हनुमानगढ़, जोधपुर, सीकर, अजमेर, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

आगे कैसा रहेगा का मौसम

बारिश का असर 27 से 29 अगस्त तक भी बना रहेगा. 27 अगस्त को डूंगरपुर, राजसमंद, जालोर और पाली में भारी बारिश जबकि सिरोही और उदयपुर में अति भारी बारिश का अनुमान है. 28 अगस्त को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर और जालोर में तेज बारिश हो सकती है. वहीं 29 अगस्त को बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.