menu-icon
India Daily

महिला से छेड़छाड़ की युवक को मिली खौफनाक सजा, पति ने दोस्तों संग मिलकर पेचकस से रेत डाला गला

जयपुर के सांगानेर में 26 जुलाई को महिला से छेड़छाड़ करना एक मजदूर को महंगा पड़ गया। महिला की शिकायत पर उसके पति ने दो दोस्तों संग मिल कर आरोपी दीनदयाल बैरवा का पीछा किया और पकड़कर पेचकस से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jaipur Crime News
Courtesy: Pinterest

Jaipur Crime News: जयपुर के सांगानेर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला से छेड़छाड़ करना एक शख्स को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना 26 जुलाई की शाम की है, जब भोजपुरा फागी निवासी दीनदयाल बैरवा नामक मजदूर ने सड़क चलते वक्त एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला ने यह बात अपने पति को बताई, जिससे गुस्साए पति ने अपने दो दोस्तों को बुलाया और दीनदयाल का पीछा शुरू कर दिया.

तीनों ने मिलकर दीनदयाल को सांगानेर के कोहिनूर सिनेमा के पीछे, 11 नंबर बस स्टैंड के पास पकड़ लिया और उस पर जमकर हमला किया. हमले के दौरान महिला के पति ने गुस्से में आकर पेचकस से उसके गले पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस

दीनदयाल की पहचान 27 जुलाई की शाम को हुई जब वह रात तक घर नहीं लौटा और परिवारवालों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस को जब मृतक की फोटो दिखाई गई, तो उन्होंने भी अज्ञात शव की तस्वीर दिखाई, जिससे उसकी पुष्टि हुई. इसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और मालपुरा थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया. थाना प्रभारी मुनींद्र सिंह और उनकी टीम ने तकनीकी जांच के जरिए महज 48 घंटे में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

इस मामले में हरेन्द्र सिंह चौहान (26) फागी का रहने वाला है. वह पाइप फिटिंग का काम करता है पहले भी मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार हो चुका है. गणेश प्रजापत (19) लखनऊ का निवासी है प्रताप नगर में एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है, 5-7 साल पहले ही घर छोड़ चुका है. इसके साथ जितेन्द्र नरुका उर्फ लाला (20) को गिरफ्तार कर लिया है.