menu-icon
India Daily

साबरमती एक्सप्रेस में बेडशीट पर विवाद में सेना के जवान की हत्या, आरोपी अटेंडेंट गिरफ्तार

बीकानेर जम्मू तवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे सेना के जवान की कोच अटेंडेंट ने चाकू घोप कर हत्या कर दी. यह पूरा विवाद चादर मांगने की वजह से हुआ था. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
साबरमती एक्सप्रेस में बेडशीट पर विवाद में सेना के जवान की हत्या, आरोपी अटेंडेंट गिरफ्तार
Courtesy: X (@MeghUpdates)

जयपुर: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर कोच में एक अटेंडेंट तैनात करता है, खास कर एसी कोच में इनकी तैनाती होती है. जिनका काम होता है अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखना. लेकिन जब यही अटेंडेंट आपके जान के दुश्मन बन जाए तो ट्रेन का सफर भयावह हो सकता है. बीकानेर जम्मू तवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में एक इसी तरह की चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है.

बीकानेर जम्मू तवी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को एक घटना घटी. जिसमें चादर को लेकर शुरू हुआ विवाद खुनी खेल तक पहुंच गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस ट्रेंन में सेना का एक जवान सफर कर रहा था, जिसकी कोच अटेंडेंट से चादर को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि अटेंडेंट ने सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी.

क्या है पूरा मामला?

जिग्नेश चौधरी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात था. जानकारी के अनुसार जिग्रेश ने अटेंडेंट जुबैर मेमन से चादर मांगी थी. जिसे लेकर विवाद बढ़ गया. जिग्नेश फिरोजपुर कैंट से ट्रेंन पर चढ़े थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें गुजरात के साबरमती जाना था, जहां उनका परिवार रहता है. इसी बची रविवार की रात उन्होंने अटेंडेंट से चादर मांगी, जिसपर दोनों के बीच बहस बढ़ता गया.

देखते ही देखते यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू से पैर में पिंडली पर चाकू घोंप दिया. जिसकी वजह से भारी मात्रा में खून बह गए और सेना के जवान की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे ट्रेन में डर का माहौल बन गया. राजस्थान बीकानेर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

सेना के जवान पर पहले भी हमला

सेना के जवान के साथ ट्रेन में ऐसी कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैनिक एक हत्या के मामले में गवाही देने के लिए छुट्टी पर था, इसी बीच उसके रिस और सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.