menu-icon
India Daily

जयपुर में नशे में धुत होकर ड्राइवर ने सड़क को बनाया 'कत्लगाह', वीडियो में देखें कैसे 19 लोगों को एक साथ कुचला

जयपुर में नशे में धुत डंपर चालक ने तेज रफ्तार में कई गाड़ियों और लोगों को रौंद दिया. सीसीटीवी में हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
जयपुर में नशे में धुत होकर ड्राइवर ने सड़क को बनाया 'कत्लगाह', वीडियो में देखें कैसे 19 लोगों को एक साथ कुचला
Courtesy: @ag_Journalist

जयपुर: जयपुर में सोमवार की रात एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया. नशे में धुत एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में पहले बाइक सवार को कुचला और फिर सड़क पर मौजूद लोगों व वाहनों को रौंदता चला गया.

कुछ ही सेकंड में सड़क लहूलुहान हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डंपर अनियंत्रित होकर बेतहाशा गति से आगे बढ़ता रहा, जब तक कि सब कुछ तबाह नहीं हो गया. इस हादसे में 19 लोगों की मौत और दर्जनभर घायल हुए हैं.

पहले बाइक को मारी टक्कर फिर लोगों को रौंदा

घटना जयपुर के शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया. वीडियो में दिखा कि चालक ने पहले एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद डंपर रुकने के बजाय और तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया और सड़क किनारे खड़े लोगों, कारों और दूसरी बाइकों को कुचलता चला गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

सीसीटीवी में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें डंपर लगातार बेकाबू होकर गाड़ियां और लोगों को रौंदता दिखाई दे रहा है. लोग भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई सड़क पर ही गिर पड़ते हैं. कुछ शव तो डंपर के पहियों के नीचे फंस गए. चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना भयावह था कि कुछ देर तक कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. पुलिस को भी क्रेन बुलाकर डंपर को हटाना पड़ा.

19 की मौत और कई लोगों की हालत नाजुक

पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को कांवटिया अस्पताल और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ मरीजों की हालत बेहद गंभीर है. अस्पतालों में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कई परिवारों के दो-दो सदस्य इस हादसे में काल के गाल में समा गए.

नशे में था डंपर चालक

पुलिस जांच में सामने आया है कि डंपर चालक हादसे के वक्त नशे में था. हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि डंपर बिना वैध परमिट के शहर में घुसा था और भारी माल से लदा हुआ था.

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को मौके पर भेजा गया. मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों को सर्वोत्तम उपचार देने के निर्देश दिए. ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बी.एल. यादव ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और गंभीर मरीजों को विशेष निगरानी में रखा गया है.

प्रधानमंत्री ने की राहत की घोषणा

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का एक्स-ग्रेचुआ सहायता राशि प्रदान की जाएगी.