जयपुर: जयपुर में सोमवार की रात एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया. नशे में धुत एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में पहले बाइक सवार को कुचला और फिर सड़क पर मौजूद लोगों व वाहनों को रौंदता चला गया.
कुछ ही सेकंड में सड़क लहूलुहान हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डंपर अनियंत्रित होकर बेतहाशा गति से आगे बढ़ता रहा, जब तक कि सब कुछ तबाह नहीं हो गया. इस हादसे में 19 लोगों की मौत और दर्जनभर घायल हुए हैं.
घटना जयपुर के शास्त्री नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया. वीडियो में दिखा कि चालक ने पहले एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद डंपर रुकने के बजाय और तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया और सड़क किनारे खड़े लोगों, कारों और दूसरी बाइकों को कुचलता चला गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें डंपर लगातार बेकाबू होकर गाड़ियां और लोगों को रौंदता दिखाई दे रहा है. लोग भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई सड़क पर ही गिर पड़ते हैं. कुछ शव तो डंपर के पहियों के नीचे फंस गए. चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना भयावह था कि कुछ देर तक कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. पुलिस को भी क्रेन बुलाकर डंपर को हटाना पड़ा.
Drunk Driver, Death Dumper, and Ramped Over Everything in Sight for 5 KM#Jaipur 's #Lohamandi Road Saw a Drunk Driver's Out-of-Control
— Indian Observer (@ag_Journalist) November 3, 2025
Dumper Wreak Havoc for 5 KM 12 Dead, More Than 40 Injured#JaipurAccident #Rajasthan #BreakingNews #RoadAccident #BhajanlalSharma #Harmada https://t.co/0y1ZjrLO2T pic.twitter.com/i33JE3dLxb
पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को कांवटिया अस्पताल और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ मरीजों की हालत बेहद गंभीर है. अस्पतालों में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कई परिवारों के दो-दो सदस्य इस हादसे में काल के गाल में समा गए.
पुलिस जांच में सामने आया है कि डंपर चालक हादसे के वक्त नशे में था. हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि डंपर बिना वैध परमिट के शहर में घुसा था और भारी माल से लदा हुआ था.
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को मौके पर भेजा गया. मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों को सर्वोत्तम उपचार देने के निर्देश दिए. ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बी.एल. यादव ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और गंभीर मरीजों को विशेष निगरानी में रखा गया है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का एक्स-ग्रेचुआ सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
Pained by the loss of lives due to a mishap in Jaipur, Rajasthan. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon.
— PMO India (@PMOIndia) November 3, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would…