menu-icon
India Daily

Punjab Pension Scheme: पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा! पुरानी पेंशन योजना में बदलाव, जानिए किसके लिए ज्यादा फायदेमंद

यह आदेश सभी विभागों के सचिवों, डिप्टी कमिश्नरों, जिला जजों और सरकारी बोर्डों को भेजा गया है. साथ ही, बोर्ड और निगमों को सलाह दी गई है कि वे भी इस नियम को लागू करें, बशर्ते सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Punjab Pension Scheme
Courtesy: Pinterest

Punjab Pension Scheme: पंजाब सरकार ने खास सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे कई लोगों की सालों पुरानी उम्मीदें पूरी हो सकती हैं. सरकार ने पेंशन स्कीम में एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, सरकार ने पंजाब सिविल सेवा नियमों में एक अहम बदलाव करते हुए कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) में शामिल होने का विकल्प दे दिया है. यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए किसी राहत से कम नहीं, जो बस कुछ ही दिन की देरी से OPS का हिस्सा बनने से चूक गए थे.

अब अगर आप तय समय के भीतर अपनी पसंद जाहिर करते हैं, तो आप भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं. वरना, स्वतः ही आपको नई योजना में डाल दिया जाएगा.

कौन होंगे इस फैसले से फायदे में?

सरकार के मुताबिक वे कर्मचारी जो 1 जनवरी 2004 के बाद तो नियुक्त हुए, लेकिन उनकी भर्ती का विज्ञापन 1 जनवरी 2004 से पहले निकला था, वे OPS का फायदा उठा सकते हैं.

हमदर्दी आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को भी राहत

अगर कोई कर्मचारी हमदर्दी आधार पर रखा गया है और उसकी याचिका 1 जनवरी 2004 से पहले दी गई थी और सभी जरूरी योग्यताएं पूरी थीं, तो वह भी इस फैसले के तहत OPS चुन सकता है.

क्या है समयसीमा और शर्तें?

अगर कोई कर्मचारी तीन महीने के भीतर अपनी पसंद नहीं बताता है, तो उसे नई पेंशन योजना में शामिल कर लिया जाएगा. यह नोटिफिकेशन 22 मई 2025 को जारी हुआ और 23 मई को गजट में प्रकाशित कर दिया गया.

किन्हें भेजा गया है आदेश?

यह आदेश सभी विभागों के सचिवों, डिप्टी कमिश्नरों, जिला जजों और सरकारी बोर्डों को भेजा गया है. साथ ही, बोर्ड और निगमों को सलाह दी गई है कि वे भी इस नियम को लागू करें, बशर्ते सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े.