menu-icon
India Daily

SBI Cardless Service: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने UPI QR कोड के जरिए शुरू की कार्डलेस कैश निकासी, जानें पूरी जानकारी

18 जून 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस नई सुविधा की घोषणा की. जिसमें ग्राहक अब बिना किसी डेबिट कार्ड के UPI ऐप के जरिए ATM से कैश निकाल सकते हैं. ताकि डिजिटल बैंकिंग को और आसान और यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SBI Cardless Service
Courtesy: Pinterest

Cardless Service: SBI की नई सर्विस- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. अब इस सरकारी बैंक ने सभी के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. क्या आपको हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि जब भी आप ATM से कैश निकालने जाते हैं तो अपना डेबिट कार्ड भूल जाते हैं? तो चिंता छोड़िए, क्योंकि SBI ने कार्डलेस कैश निकासी की शानदार सुविधा शुरू की है. अब आप अपने फोन के जरिए ATM से पैसे निकाल सकेंगे.

UPI QR कोड के जरिए बिना डेबिट कार्ड के ATM से पैसे निकालने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन और UPI ऐप की जरूरत पड़ेगी. तो आइए जानते हैं SBI की इस शानदार सर्विस के बारे में जो आपकी जिंदगी आसान कर देगी.

एसबीआई की कार्डलेस नकद निकासी सुविधा क्या है?

18 जून 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस नई सुविधा की घोषणा की. जिसमें ग्राहक अब बिना किसी डेबिट कार्ड के UPI ऐप के जरिए ATM से कैश निकाल सकते हैं. ताकि डिजिटल बैंकिंग को और आसान और यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया भी बताई गई है कि आप किस तरह से SBI ATM से UPI QR कैश सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एसबीआई यूपीआई क्यूआर कैश सेवा का उपयोग कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको SBI ATM पर जाना होगा जो UPI QR कैश को सपोर्ट करता है.
2. अब ATM स्क्रीन पर UPI QR कैश ऑप्शन पर टैप करें.
3. स्क्रीन पर वह राशि दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं.
4. अपने किसी भी UPI सपोर्टेड ऐप जैसे PhonePe, Google Pay या BHIM के ज़रिए ATM द्वारा जेनरेट किए गए QR कोड को स्कैन करें.
5. अपने UPI ऐप में लॉग इन करें और अपना UPI पिन डालें.
6. ATM स्क्रीन पर Continue बटन दबाएँ.
7. अंत में, ATM से अपना कैश निकाल लें.

इन शर्तों का करना होगा पालन

1. न्यूनतम नकद निकासी राशि 100 रुपये होनी चाहिए.
2. प्रतिदिन निकाली जा सकने वाली अधिकतम राशि 10,000 रुपये है.
3. प्रतिदिन अधिकतम 2 लेन-देन की अनुमति है.
4. निकाली जाने वाली राशि 100 रुपये के गुणकों में होनी चाहिए.