menu-icon
India Daily

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को मिला खास तोहफा, अनुपम खेर ने 'द बंगाल फाइल्स' में महात्मा गांधी के किरदार की दिखाई झलक

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में अपने महात्मा गांधी के किरदार का पहला लुक शेयर किया. अनुपम ने सोशल मीडिया पर सेट से एक बीटीएस तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे गांधी जी की सादगी भरी छवि में नजर आए.

antima
Edited By: Antima Pal
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को मिला खास तोहफा, अनुपम खेर ने 'द बंगाल फाइल्स' में महात्मा गांधी के किरदार की दिखाई झलक
Courtesy: social media

Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में अपने महात्मा गांधी के किरदार का पहला लुक शेयर किया. अनुपम ने सोशल मीडिया पर सेट से एक बीटीएस तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे गांधी जी की सादगी भरी छवि में नजर आए. खास बात यह है कि उन्होंने इस लुक के लिए किसी भी प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया, जिसे उन्होंने खुद पोस्ट में बताया.

अनुपम खेर का यह लुक बेहद प्रभावशाली है. तस्वीर में वे गांधी जी की तरह साधारण धोती और चश्मे में दिख रहे हैं, जो उनकी मेहनत और किरदार के प्रति समर्पण को दर्शाता है. फैंस इस लुक को देखकर एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. अनुपम ने अपने पोस्ट में लिखा, 'इस लुक के लिए कोई प्रोस्थेटिक्स नहीं, सिर्फ किरदार की गहराई!' उनकी यह बात उनके अभिनय के प्रति जुनून को दिखाती है.

स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को मिला खास तोहफा

'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की एक और चर्चित फिल्म होने की उम्मीद है, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान खींचा है. यह फिल्म बंगाल के इतिहास और कुछ अनकही कहानियों पर आधारित बताई जा रही है. अनुपम खेर का महात्मा गांधी का किरदार इस कहानी में कितना अहम होगा, यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा, लेकिन उनका फर्स्ट लुक देखकर उत्सुकता बढ़ गई है.

अनुपम खेर ने 'द बंगाल फाइल्स' में महात्मा गांधी के किरदार की दिखाई झलक

अनुपम खेर ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं और इस बार गांधी जी की भूमिका में वे फिर से कुछ खास करने वाले हैं. फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 'द बंगाल फाइल्स' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी और अनुपम खेर का यह लुक दर्शकों को थिएटर तक खींचने के लिए काफी है.