झारखंड पुलिस ने पिछले 6 महीने में बड़ी कार्यवाई की है. साइबर अपराध और अवैध मादक पदार्थ व्यापार के खिलाफ अभियान तेज करते हुए झारखंड पुलिस ने जनवरी से अब तक छह महीनों में 1200 साइबर अपराधियों को पकड़ा है और मादक पदार्थ व्यापार में शामिल 484 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस अवैध अफीम की खेती पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने 27,000 एकड़ भूमि पर इसकी फसल को नष्ट कर दिया है. वह यहां राज्य पुलिस मुख्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.
27,000 एकड़ भूमि पर अफीम नष्ट
डीजीपी ने कहा, झारखंड पुलिस ने इस साल जनवरी से जून के बीच 27,000 एकड़ भूमि पर अफीम की फसल को नष्ट किया, 484 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और 34 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए. पुलिस ने छह महीनों में साइबर अपराध में शामिल 700 आरोपियों को गिरफ्तार किया और प्रतिबिम्ब ऐप के जरिए 474 साइबर अपराधियों को पकड़ा.
'महिला शक्ति कमांडो' बल का गठन
डीजीपी गुप्ता ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक 'महिला शक्ति कमांडो' बल का गठन किया गया है और साथ ही एक महिला हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है. डीजीपी ने यह भी कहा कि पुलिस ने राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए युद्ध छेड़ा है और मुठभेड़ के दौरान 17 नक्सली मारे गए, जबकि छह महीने में 197 को गिरफ्तार किया गया और 10 को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया.