menu-icon
India Daily

US वीजा के लिए पब्लिक करना होगा सोशल मीडिया अकाउंट्स, अमेरिकी दूतावास ने जारी किए नए आदेश

अमेरिका ने भारतीय छात्रों के लिए एक नया और हैरान कर देने वाला आदेश जारी किया है. अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को कहा कि अब सभी F, M, और J प्रकार के छात्र वीजा आवेदकों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को पब्लिक करना होगा ताकि उनकी पृष्ठभूमि की पूरी जांच की जा सके.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
US Visa Rules
Courtesy: Pinterest

US Visa Rules: अमेरिका ने भारतीय छात्रों के लिए एक नया और हैरान कर देने वाला आदेश जारी किया है. अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को कहा कि अब सभी F, M, और J प्रकार के छात्र वीजा आवेदकों (Applicants) को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को पब्लिक करना होगा ताकि उनकी पृष्ठभूमि की पूरी जांच की जा सके.

यह कदम डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के सुरक्षा उपायों के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य वीजा प्रक्रिया की transparency और सुरक्षा को बढ़ाना है. अमेरिकी दूतावास ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'अब से, F, M और J वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक कर दें ताकि उनकी पहचान और अमेरिकी कानून के तहत उनकी स्वीकार्यता की जांच की जा सके.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होगी जांच

इस नई प्रक्रिया के तहत, वीजा अधिकारी फेसबुक, X (पूर्व ट्विटर), लिंक्डइन, टिकटोक सहित अन्य प्लेटफार्म्स पर आवेदकों की ऑनलाइन गतिविधियों की गहन जांच करेंगे. इस जांच का उद्देश्य यह तय करना है कि क्या आवेदक अमेरिका में अध्ययन करने के लिए योग्य हैं या नहीं.

वीजा प्रक्रिया में सख्ती

यह आदेश तब आया है जब अमेरिकी राज्य विभाग ने छात्र वीजा की प्रक्रिया फिर से शुरू की है, जो पहले एक वैश्विक स्थगन (Global moratorium) के कारण बंद थी. ट्रंप प्रशासन ने पहले नए छात्र वीजा साक्षात्कारों को अस्थायी रूप से रोक दिया था. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि बाइडन प्रशासन के तहत, आप्रवासियों की जांच प्रक्रिया बहुत ढीली थी, जिससे धोखाधड़ी की संभावना बढ़ गई थी. अब, वे इसे कड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर छात्रों के ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करने के जरिए.

अमेरिका का कहना है कि सोशल मीडिया डेटा का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. अमेरिकी दूतावास ने बताया कि 2019 से वीजा आवेदकों को उनके सोशल मीडिया आईडी प्रदान करने के लिए कहा गया था.