menu-icon
India Daily

लुधियाना और विसावदर उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत से गदगद हुई आम आदमी पार्टी, CM मान ने कहा-केजरीवाल की काम की राजनीति ने मचाया धमाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां.

auth-image
Edited By: Garima Singh
aap won
Courtesy: x

Aam Aadmi Party win by-election: पंजाब के लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसावदर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. इस जीत ने कांग्रेस और भाजपा को स्पष्ट संदेश दिया है कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदार और कामकाजी राजनीति जनता के दिलों में बसती है. दिल्ली में विपक्ष की साजिशों से मिली हार का जवाब AAP ने पंजाब और गुजरात में प्रचंड जीत के साथ दिया है. इस जीत ने राष्ट्रीय राजनीति में अरविंद केजरीवाल की धमाकेदार वापसी को और मजबूत किया है. 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में AAP की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां. बड़ी लीड से मिली यह जीत इस बात का साफ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश हैं." उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार पंजाब की प्रगति और खुशहाली के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और उपचुनाव के दौरान किए गए हर वादे को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा. 

AAP के विधायक के असामयिक निधन के बाद खाली हुई थी लुधियाना पश्चिम सीट

लुधियाना पश्चिम सीट AAP के विधायक गोगी जी के असामयिक निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर जीत दर्ज कर AAP ने पंजाब में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा, "पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों और नौकरियों के साथ-साथ नशे के खिलाफ शानदार काम किया है. इस जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा है."

गुजरात में गोपाल इटालिया की दहाड़

गुजरात के विसावदर में AAP के तेज-तर्रार नेता गोपाल इटालिया ने 17,581 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. मनीष सिसोदिया ने इसे "गुजरात में जबरदस्त जीत" करार देते हुए कहा, "गुजरात का शेर गोपाल इटालिया अब विधानसभा में दहाड़ेगा." यह जीत गुजरात में AAP के लिए एक नए युग की शुरुआत है. गोपाल इटालिया ने गुजरात के किसानों और आम जनता के मुद्दों को उठाने का वादा किया है. गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने कहा, "भाजपा ने ऑपरेशन लोटस के तहत चुने हुए विधायक को तोड़ा और डेढ़ साल तक चुनाव नहीं होने दिया. फिर भी गुजरात के किसानों ने AAP को भारी समर्थन देकर भाजपा को करारा जवाब दिया." 

केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में वापसी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "लुधियाना पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत ने साफ कर दिया है कि देश की जनता काम की राजनीति चाहती है." AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस जीत को भाजपा के लिए करारा झटका बताया. उन्होंने कहा, "भाजपा ने दिल्ली में साजिशों से AAP को हराने का दावा किया था, लेकिन इस जीत ने उनके दावों की हवा निकाल दी."

संजीव अरोड़ा का योगदान

लुधियाना पश्चिम से AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा की जीत के पीछे उनके सामाजिक कार्यों का बड़ा योगदान रहा. अरविंद केजरीवाल ने संकेत दिया है कि संजीव अरोड़ा को भविष्य में पंजाब सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.