MP Murder Case: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार शाम एक मामूली बहस ने जानलेवा रूप ले लिया. चिकन खरीदने को लेकर हुई बहस के बाद 32 वर्षीय राकेश रायकवार की उसकी माँ के सामने ही कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अजमेरी गार्डन के पास शाम 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश रायकवार और आरोपी अकील, जो उसी क्षेत्र का रहने वाला है, उनके बीच पहले से ही विवाद था. उन दोनों के बीच चिकन को लेकर बहस हुई, जो अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई. कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार, बहस के बाद राकेश अपनी माँ के साथ टहल रहा था, तभी अकील ने कार से उसे जानबूझकर टक्कर मार दी.
राकेश जैसे ही जमीन पर गिरा, आरोपी ने कार को वापस घुमाया और एक बार फिर उसे कुचल डाला. कार के आगे और पीछे दोनों पहिए राकेश के शरीर के ऊपर से निकल गए. यह पूरी घटना राकेश की माँ की आँखों के सामने हुई, जिन्होंने मदद के लिए पुकार लगाई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और राकेश को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया. कार को भी जब्त कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल इस जघन्य वारदात में किया गया था. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे पहले से चले आ रहे व्यक्तिगत रंजिश की भी संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति नहीं है और हालात नियंत्रण में हैं. मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह हत्या पहले से योजनाबद्ध थी या नहीं.