Man Runs Car On Platform: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती. लेकिन ये कोई स्क्रिप्टेड ड्रामा नहीं, हकीकत है. बुधवार रात करीब 7 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार सफेद कार अचानक ट्रेन के बिल्कुल बगल में प्लेटफॉर्म पर आ गई.
यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो कुछ डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के बिल्कुल पास कार का यूं आ जाना एक बड़ा हादसा भी बन सकता था. जैसे ही आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिली, जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और कार को हटवाया. कार चला रहा युवक नशे में चूर था और उसकी हालत बेहद खराब थी.
आरोपी की पहचान नितिन सिंह राठौर, निवासी आदित्यपुरम, ग्वालियर के रूप में हुई है. पूछताछ में नितिन ने बताया कि उसे शराब पीने की लत है और इसी वजह से उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था. पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और गुस्से में नितिन ने अपनी कार को सीधे प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर कार की स्पीड थोड़ी भी ज्यादा होती, तो एक बड़ा एक्सीडेंट हो सकता था. नितिन ने न केवल अपनी जान खतरे में डाली, बल्कि सैकड़ों यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल दी. रेलवे पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया. कार जब्त कर ली गई है और आरोपी पर रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही उस पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है.
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि एक आम कार आखिर प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंच गई? क्या स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि कोई भी प्लेटफॉर्म पर गाड़ी चला सकता है? ये घटना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक है. रेलवे को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह की पागलपन भरी हरकत न कर सके.