menu-icon
India Daily

पत्नी के छोड़ के जानें से नाराज पति ने रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार, ट्रेन से रेस लगाने की कोशिश, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार दौड़ा दी और ट्रेन के साथ 'रेस' लगाने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
mp husband
Courtesy: x

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार दौड़ा दी और ट्रेन के साथ 'रेस' लगाने की कोशिश की. यह विचित्र घटना बुधवार देर रात की है, जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

व्यक्ति की पहचान आदित्यपुरम निवासी 34 वर्षीय नितिन राठौर के रूप में हुई है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने जैसे ही नितिन को प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ाते देखा, तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने गाड़ी को रोक लिया और नितिन को हिरासत में ले लिया. कार को जब्त कर लिया गया और नितिन के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया.

कहां घाटी ये घटना?

अधिकारियों के अनुसार, नितिन ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य के लिए निर्माण वाहनों के लिए बनाए गए अस्थायी मार्ग का उपयोग करके प्लेटफॉर्म क्षेत्र में प्रवेश किया. यह रास्ता ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के पास लोडर जैसी मशीनों के लिए खुला रखा गया था. घटना के समय प्लेटफॉर्म पर थी इंटरसिटी एक्सप्रेसजब यह घटना हुई, तब नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. मथुरा में गुरु पूर्णिमा मेले के कारण इस ट्रेन को ग्वालियर तक विस्तारित किया गया था. उस समय यात्री ट्रेन से उतर रहे थे, और अचानक एक कार को प्लेटफॉर्म पर दौड़ते देख सभी हैरान रह गए.

पत्नी के छोड़ने के बाद बढ़ी शराब की लत

पूछताछ में नितिन ने बताया, "मेरी पत्नी मेरी शराब पीने की आदत के कारण मुझे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई थी." नशे की हालत में उसने यह खतरनाक कदम उठाया और कार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक ले गया. यह घटना न केवल उसकी व्यक्तिगत परेशानियों को दर्शाती है, बल्कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है.

भोपाल में भी हुई थी ऐसी घटना

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक कार प्लेटफॉर्म के किनारे दौड़ती देखी गई थी. उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. ग्वालियर की इस घटना ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस सक्रिय हो गए हैं.

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर सवाल

यह घटना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है. निर्माण कार्यों के लिए खुले रास्तों का दुरुपयोग न केवल यात्रियों के लिए खतरा है, बल्कि रेलवे की छवि को भी प्रभावित करता है. अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है.