MP Teacher Vacancy 2025: अगर आपका सपना है सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का तो आपके लिए शानदार मौका खुद चलकर आपके पास आया है. MPESB यानी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुल 10,150 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्ती तृतीय श्रेणी के प्राथमिक शिक्षकों के लिए है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
जो भी उम्मीदवार TET परीक्षा पास कर चुके हैं (2020 या 2024 में) और उनके पास D.El.Ed. के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे इस मौके को हाथ से न जाने दें. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 1 अगस्त 2025 आपके लिए लास्ट डेट है. घर बैठकर अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट यहां esb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार हैं तो आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच हो.
वहीं सामान्य महिला उम्मीदवार अगर आप हैं तो और PWD कैंडिडेट्स में आते हैं तो आपकी उम्र सीमा 21 से 45 साल है.
यहां आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. जनरल कैटेगरी को ₹500 और MP के SC/ST/OBC/EWS/PWD कैंडिडेट को ₹250 फीस देनी होगी.
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार की TET परीक्षा की मेरिट और लिखित परीक्षा शामिल होगी. अगर आपका चयन हो गया है तो आपकी शुरुआती सैलरी ₹25,300 होगी. ये अन्य भत्तों के साथ और भी बेहतर हो सकती है. नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा नियम 2018 के तहत होगी.