MP Family Suicide Case: मध्यप्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रथम दृष्टया यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मौके से सल्फास की सीसी बरामद हुई है. यह दर्दनाक घटना खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव की है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनोहर सिंह लोधी, उसकी मां फूलरानी लोधी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेत के रूप में हुई है. घटनास्थल पर फूलरानी और अनिकेत की मौत हो चुकी थी, जबकि शिवानी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
यह घटना शुक्रवार देर रात की है. परिवार खेत में बने दो मंजिला मकान में रहता था. मनोहर की पत्नी उस समय मायके गई हुई थी. मनोहर के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने बताया कि रात में उल्टियों की आवाज सुनकर जाकर देखा तो इसका खुलासा हुआ. उन्होंने तुरंत गांव वालों को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस को घटनास्थल से सल्फास की शीशी मिली है, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि सभी ने जहर खाकर जान दी. फिलहाल चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक, सामाजिक या आर्थिक कारणों की भी तलाश की जा रही है.