24 Carat Gold In Indore: इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक ऐसा घर है, जिसमें हर चीज फर्नीचर से लेकर इलेक्ट्रिकल सॉकेट्स तक शुद्ध सोने से बना है. ये कोई आम घर नहीं है! ये घर और इसके मालिक अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुके हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर प्रियंवदा सरस्वत ने एक घर का दौरा किया और उनका वीडियो वायरल हो गया है.
प्रियंवदा ने इस घर का वीडियो पोस्ट किया है, जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में प्रियंवदा घर के मालिक से अनुमति लेकर उनके आलीशान घर का दौरा करती हैं. घर में कदम रखते ही, सबसे पहले जो चीज आपको चौंकाती है, वह है महल जैसा कार कलेक्शन, जिसमें 1936 की विंटेज मर्सिडीज जैसी शानदार कारें शामिल हैं.
जब प्रियंवदा घर के अंदर जाती हैं, तो उनकी नजरें लगातार सोने से सजी चीजों पर रुक जाती हैं. प्रियंवदा कहती हैं, 'मैंने बहुत सोना देखा है'. घर के मालिक गर्व से कहते हैं, 'यह हमारा असली 24 कैरेट सोना है.' घर के हर कोने में सोने का जलवा दिखता है, यहां तक कि इलेक्ट्रिकल सॉकेट्स भी सोने के बने हुए हैं!
घर के मालिक बताते हैं कि उनके इस शानदार महल में 10 बेडरूम हैं और यह घर एक गौशाला (गायों के लिए आश्रय) से भी जुड़ा हुआ है. जब प्रियंवदा उनसे उनके जीवन के बारे में पूछती हैं, तो वह एक प्रेरणादायक रैग्स टू रिचेस की कहानी सुनाते हैं.वे बताते हैं, 'हमारे पास सिर्फ एक पेट्रोल पंप था और 25 लोगों का परिवार था,' मुझे समझ में आ गया कि जिंदगी मुश्किल होगी, तो मैंने सरकारी ठेकेदारी में कदम रखा. हम सरकार के लिए सड़कें, पुल और इमारतें बनाते हैं. अभी हम एक 300 कमरे वाला होटल बना रहे हैं. यही मेरी सफलता की कहानी है.'
प्रियंवदा का वीडियो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इस भव्य घर को लेकर ढेर सारे कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो किसी फिल्म जैसा लगता है.' दूसरे ने कहा, 'सोने के सॉकेट्स! यह तो कल्पना से बाहर है!' एक तीसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इनका सुरक्षा सिस्टम भी उतना ही मजबूत होगा!' कई लोगों ने इस जोड़ी की मेहनत की सराहना की. एक ने लिखा, 'इनकी मेहनत को सलाम है!' वहीं, एक और यूजर ने मजाक में कहा, 'मेरे सपने भी इस लेवल के नहीं हैं!'