menu-icon
India Daily

Aamir Khan: सलमान खान के साथ कैसा है आमिर खान का रिश्ता? बॉलीवुड में 'खान' के साथ अपने रिश्ते पर किया खुलासा

Aamir Khan: आमिर खान ने हाल ही में सलमान खान के साथ अपनी गहरी दोस्ती का राज खोला. द लल्लनटॉप के साथ एक भावुक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उनकी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में सलमान ने उनका साथ दिया. अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलगाव के बाद आमिर डिप्रेशन में चले गए थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aamir Khan
Courtesy: Social Media

Aamir Khan: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने हाल ही में सलमान खान के साथ अपनी गहरी दोस्ती का राज खोला. द लल्लनटॉप के साथ एक भावुक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि उनकी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में सलमान ने उनका साथ दिया. अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलगाव के बाद आमिर डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने कहा, 'रीना से अलग होने के बाद, मैं भावनात्मक रूप से टूट गया था. मैं बहुत शराब पीता था और लोगों से खुद को दूर कर लेता था. एक शाम, सलमान अचानक डिनर के लिए आ गए. हम घंटों बातें करते रहे. उस रात हमारी सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई.'

आमिर ने 1994 की कल्ट क्लासिक ‘अंदाज अपना अपना’ के दौरान सलमान के साथ तनाव को भी याद किया. उन्होंने बताया, 'सलमान अक्सर देर से आते थे, जो मुझे निराश करता था. तब मुझे लगा कि हम कभी दोस्त नहीं बन सकते.' लेकिन समय के साथ आमिर का नजरिया बदला. उन्होंने कहा, 'मैंने सीखा कि हर इंसान में कमियां होती हैं. इस अहसास ने मुझे कम आलोचनात्मक बनाया.' 

खान तिकड़ी की तुलना पर बोले आमिर  

आमिर, सलमान और शाहरुख खान की तुलना पर आमिर ने सहज जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'लोग शीर्ष कलाकारों की तुलना करते हैं, चाहे क्रिकेट हो या सिनेमा. यह स्वाभाविक है.' उन्होंने फैंस और मीडिया की उत्सुकता को समझते हुए इसे हल्के अंदाज में लिया.

टाइगर श्रॉफ से जुड़ा मजेदार किस्सा  

आमिर ने मुंबई के कार्टर रोड पर अपने घर के नवीनीकरण के दौरान का एक मजेदार किस्सा साझा किया. वह और उनकी पत्नी किरण राव एक इमारत में रह रहे थे, जहां जैकी श्रॉफ भी रहते थे. एक दिन बाहर भीड़ देखकर आमिर उत्साहित होकर नीचे गए, लेकिन उन्हें पता चला कि लोग टाइगर श्रॉफ का इंतजार कर रहे थे. इस पर आमिर हंस पड़े.

आमिर की हालिया रिलीज ‘सीतारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 160 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. यह 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. आमिर ने फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला लिया और कई ओटीटी ऑफर्स ठुकराए.