menu-icon
India Daily

The Traitors Grand Finale: कब और कहां देख पाएंगे 'द ट्रेटर्स' का फिनाले? करण जौहर शो के फाइनल में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, कौन बनेगा विनर

रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हो चुका है. यह शो विश्वास, धोखे और सामाजिक रणनीतियों की थीम पर आधारित है, जो यह दिखाता है कि लोग दबाव और छल-कपट की स्थिति में कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. जैसलमेर के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया यह शो अपनी अनूठी कॉन्सेप्ट और रोमांचक ट्विस्ट्स के लिए चर्चा में रहा है. अब फैंस इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Traitors Grand Finale
Courtesy: social media

The Traitors Grand Finale: करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर हो चुका है. यह शो विश्वास, धोखे और सामाजिक रणनीतियों की थीम पर आधारित है, जो यह दिखाता है कि लोग दबाव और छल-कपट की स्थिति में कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. जैसलमेर के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया यह शो अपनी अनूठी कॉन्सेप्ट और रोमांचक ट्विस्ट्स के लिए चर्चा में रहा है. अब फैंस इसके ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कब और कहां देख पाएंगे 'द ट्रेटर्स' का फिनाले?

'द ट्रेटर्स' का ग्रैंड फिनाले 3 जुलाई 2025 को रिलीज होगा. यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड रिलीज होते हैं. ग्रैंड फिनाले में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा, बुद्धिमानी भरे ट्विस्ट्स और फाइनलिस्ट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इस शो में कंटेस्टेंट दो गुटों - 'ट्रेटर्स' और 'इनोसेंट्स' - में बंटे होते हैं और फिनाले में यह तय होगा कि कौन जीत हासिल करता है.

शो की शूटिंग जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है, जिसकी भव्यता और शाही अंदाज ने शो को और आकर्षक बना दिया. करण जौहर की होस्टिंग ने भी दर्शकों का दिल जीता है, क्योंकि उनकी मजेदार टिप्पणियां और गेम को संभालने का अंदाज शो में चार चांद लगाता है. 'द ट्रेटर्स' न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि यह मानव स्वभाव और रणनीति को भी उजागर करता है. फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा प्रतिभागियों और विजेता के बारे में चर्चा कर रहे हैं. 

3 जुलाई रात 8 बजे होगा ग्रैंड फिनाले

फिनाले को लेकर उत्साह चरम पर है, क्योंकि दर्शक यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिरकार 'ट्रेटर्स' जीतेंगे या 'इनोसेंट्स' बाजी मारेंगे. अगर आप भी इस रोमांचक शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर 3 जुलाई को रात 8 बजे ग्रैंड फिनाले देखना न भूलें. अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस ड्रामे और सस्पेंस से भरे शो का आनंद लें.