menu-icon
India Daily

MP NEET UG 2025: एमपी नीट यूजी राउंड-2 का अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कैसे करें चेक और आगे का प्रोसेसे

NEET UG 2025: जिन उम्मीदवारों को MP NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक निर्धारित कॉलेज में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर कॉलेज में उपस्थित होना होगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
MP NEET UG 2025
Courtesy: Pinterest

MP NEET UG 2025: मध्य प्रदेश में NEET UG 2025 काउंसलिंग का दूसरा राउंड आज, 22 सितंबर 2025 को घोषित होने जा रहा है. काउंसलिंग परिणाम को मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार सीट आवंटन परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे अब इसे ऑनलाइन देख सकेंगे.

जिन उम्मीदवारों को MP NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 2 में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक निर्धारित कॉलेज में प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर कॉलेज में उपस्थित होना होगा.

कैसे चेक करें परिणाम 

  • सबसे पहले MP NEET UG काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां 'NEET UG राउंड 2 आवंटन परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
  • राउंड 2 का सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • परिणाम डाउनलोड करके उसे अपने लॉगिन लिंक से प्राप्त करें.

जरूरी दस्तावेज

  • जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें प्रवेश के समय ये दस्तावेज लेकर कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा:
  • NEET एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
  • MP NEET UG राउंड 2 आवंटन पत्र
  • कक्षा 10वीं और 12वीं के अंकपत्र और प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • MP डोमिसाइल प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोटो आईडी प्रूफ

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और समय पर कॉलेज में रिपोर्ट करें, ताकि कोई परेशानी न हो.