menu-icon
India Daily

Indian Stock Market: ट्रंप के H1B वीजा फीस पर भारी पड़ा GST, शेयर बाजार के जबरदस्त उछाल से हुई रिकवरी

Indian Stock Market: सोमवार को शेयर बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप के H1B वीजा फीस हाइक और भारत में जीएसटी दर कटौती का डबल असर देखने को मिला. आईटी शेयरों में तेज गिरावट आई, लेकिन अडानी पावर और कई अन्य स्टॉक्स की तेजी ने बाजार को संभाल लिया. शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकवरी करते नजर आए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
शेयर बाजार पर जीएसटी का प्रभाव
Courtesy: Pinterest

Indian Stock Market: सोमवार को शेयर बाजार में दो बड़े फैक्टरों का असर साफ दिखाई दिया. एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H1B वीजा फीस बढ़ोतरी के ऐलान से आईटी सेक्टर के शेयर धड़ाम हो गए, तो दूसरी ओर जीएसटी दरों में कटौती की राहत ने बाजार को सहारा दिया और शुरुआती गिरावट के बाद इंडेक्स ने जोरदार रिकवरी दिखाई.

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 82,626.23 के पिछले बंद स्तर से भारी गिरावट लेकर 82,151.07 पर खुला. निफ्टी भी 25,327.05 से टूटकर 25,238.10 पर खुला. शुरुआती मिनटों में आईटी कंपनियों के शेयरों पर दबाव इतना ज्यादा था कि बाजार बुरी तरह लाल निशान में चला गया. हालांकि, जैसे ही निवेशकों को जीएसटी कटौती का असर समझ आया, बाजार ने रफ्तार पकड़ ली. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 82,557.88 पर और निफ्टी 25,331.70 पर कारोबार कर रहा था.

कंपनियों के शेयरों में बदलाव 

बाजार खुलते ही 2,355 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले, जबकि 948 कंपनियों ने बढ़त दर्ज की. 155 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और अडानी पोर्ट्स जैसे शेयर सबसे ज्यादा चमके. वहीं टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और डॉ रेड्डीज लैब्स जैसे बड़े आईटी और हेल्थकेयर शेयर गिरावट में रहे.

आईटी सेक्टर पर असर 

ट्रंप के वीजा बम का सबसे ज्यादा असर आईटी सेक्टर पर पड़ा. टेक महिंद्रा 3.74 प्रतिशत, टीसीएस 2.20 प्रतिशत, इंफोसिस 2.10 प्रतिशत और एचसीएल 1.70 प्रतिशत टूट गए. मिडकैप आईटी शेयरों में हेक्सवेयर 5.60 प्रतिशत, एम्फेसिस 4 प्रतिशत और टाटा टेक 2.10 प्रतिशत फिसलकर कारोबार कर रहे थे. इससे साफ है कि ट्रंप के ऐलान ने आईटी सेक्टर को गहरा झटका दिया है.

शेयरों ने जोरदार तेजी 

वहीं, दूसरी ओर कई शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई. अडानी पावर 18 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 167.55 रुपये पर पहुंच गया. स्मॉलकैप कैटेगरी में स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन 15 प्रतिशत, आईआईएल 9 प्रतिशत, बीसीएल इंडिया 7.56 प्रतिशत, एमएमटीसी 7.50 प्रतिशत और नेट वेब 6 प्रतिशत तक चढ़े. मिडकैप शेयरों में पीईएल 5 प्रतिशत, मुथूट फाइनेंस 3 प्रतिशत, कोचीन शिपयार्ड 2.70 प्रतिशत और यस बैंक 2.10 प्रतिशत की तेजी में रहे. यानी, जहां ट्रंप का H1B वीजा बम बाजार को झटका देने वाला साबित हुआ, वहीं घरेलू मोर्चे पर जीएसटी कटौती की राहत ज्यादा भारी पड़ी. इससे निवेशकों का भरोसा लौटा और बाजार गिरावट से उबरकर रिकवरी मोड में आ गया.