Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अब एक नया बयान देकर पूरे मामले को एक बार फिर उलझा दिया है. सोनम का दावा है कि राजा ने उसे बचाने की कोशिश की और इसी दौरान उसकी जान चली गई. हालांकि पुलिस ने इस कहानी को झूठा साबित किया है.
एक ढाबे वाले को सोनम ने बताया कि मई 2025 में उसने राजा से शादी की थी फिर वे मेघालय हनीमून पर गए थे. सोनम के मुताबिक, वहां कुछ लोगों ने उसके गहने छीनने की कोशिश की और राजा ने उसे बचाते हुए जान गंवाई. उसने यह भी बताया कि वह बेहोश हो गई और उसे नहीं पता कि वह गाजीपुर कैसे पहुंच गई.
मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस का यह भी दावा है कि अगर हत्यारे कामयाब नहीं होते, तो सोनम खुद राजा को खाई में धक्का देने को तैयार थी.
मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन टिनसोंग ने कहा, 'राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कुछ लोगों ने अपराध कबूल कर लिया है. सोनम इस पूरे ऑपरेशन में पूरी तरह शामिल थी.' पुलिस के अनुसार, सोनम को 9 जून को गिरफ्तार किया गया था.
- 23 मई: सोनम और राजा मेघालय में लापता
- 2 जून: राजा का शव सोहरा की खाई में मिला
- 27 मई: सोनम इंदौर पहुंची
- 28 मई: गाज़ीपुर पहुंची, जहां वह बाद में गिरफ्तार हुई
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने पुलिस पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि उनके बेटे को झांसे में डालकर शिलॉन्ग ले जाया गया था.