menu-icon
India Daily

Meghalaya Murder Case: 'मेरी बहन ने ही किया है राजा की हत्या', सोनम के भाई गोविंद का सनसनीखेज दावा

Meghalaya Murder Case: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार से माफी मांगी और कहा कि उन्हें अपनी बहन के अपराध में 100% विश्वास है. गोविंद ने कहा कि अब वे अपनी बहन से सभी संबंध तोड़ चुके हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Meghalaya Murder Case
Courtesy: social media

Meghalaya Murder Case: मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक नया मोड़ आया है. आरोपी सोनम रघुवंशी के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को साफ-साफ कहा कि उन्हें '100 प्रतिशत यकीन' है कि उनकी बहन सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की है. गोविंद ने यह भी स्वीकार किया कि उनका परिवार अब सोनम से कोई संबंध नहीं रखेगा और वे राजा के परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में साथ देंगे.

इंदौर में मीडिया से बात करते हुए गोविंद ने कहा, 'अब तक जो सबूत मिले हैं, उसके आधार पर मुझे 100% यकीन है कि मेरी बहन सोनम ने ही ये हत्या की है. सारे आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े हैं. हम सोनम से सारे संबंध खत्म कर चुके हैं. मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि यदि सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए.

तीन सालों से राज कुशवाहा को बांध रही थी राखी

गोविंद ने खुलासा किया कि सोनम और राज कुशवाहा के रिश्ते पर भी संदेह है. उन्होंने बताया, 'राज कुशवाहा उसे 'दीदी' कहता था और पिछले तीन सालों से सोनम उसे राखी बांध रही थी.' हालांकि पुलिस की जांच में दोनों के बीच अफेयर की बात सामने आ चुकी है, जिससे इस रिश्ते पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सोनम की किडनैपिंग वाली कहानी

मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, सोनम और राजा मई के अंतिम सप्ताह में मेघालय हनीमून पर गए थे और 23 मई से लापता हो गए थे. राजा की लाश 2 जून को एक खाई में पाई गई थी. वहीं सोनम बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दिखाई दी थी और उसने दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर अगवा किया गया, जिसे पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया.

राजा के भाई की प्रतिक्रिया

राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि गोविंद उनसे संपर्क में थे और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उनकी बहन ने गलती की है. विपिन ने कहा, 'गोविंद मुझसे मिलने घर आए थे. उन्होंने कहा कि सोनम ने जो किया उसके लिए वह सजा की हकदार है.'