menu-icon
India Daily

दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित, राहुल गांधी के खिलाफ की थी टिप्पणी

राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, रॉबर्ट वाड्रा पर टिप्पणी की थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Digvijay Singh's brother Laxman Singh
Courtesy: Social Media

राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.  लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, रॉबर्ट वाड्रा पर टिप्पणी की थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया. 

यह घटनाक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की अनुशासन समिति द्वारा पूर्व विधायक और पांच बार सांसद रह चुके सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश के बाद सामने आया है. समिति ने कहा कि नेतृत्व के खिलाफ उनके बार-बार सार्वजनिक बयानों से पार्टी की छवि खराब हुई है. पिछले महीने लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर सवाल उठाया था कि पार्टी को रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी दोनों की अपरिपक्वता से कब तक निपटना होगा.

लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद  पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला था. उन्होंने एक शोक सभा में कहा था कि राहुल गांधी नादान है. रॉबर्ट वाड्रा का यह बयान कि मुस्लिमों को सड़क पर नमाज अदा नहीं करने देने के कारण आतंकवादियों ने हमला किया, ये देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी आतंकवादियों के साथ मिलीभगत हो सकती है.