Meghalaya Honeymoon Murder: सोनम रघुवंशी ने शादी के महज चार दिन बाद ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह इंदौर स्थित अपने मायके लौटने के बाद लगातार अपने प्रेमी राज कुशवाहा से फोन पर संपर्क में थी और हत्या की योजना बना रही थी. 15 मई को वह इंदौर लौटी थी और वहीं से उसने गुवाहाटी की टिकट बुक करवाई थी.
सूत्रों के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी से कहा था, 'अगर विशाल, आनंद और आकाश राजा को नहीं मार पाए, तो फोटो खींचते वक्त मैं खुद उसे पहाड़ी से नीचे धकेल दूंगी.' यह बात उसने कथित प्रेमी राज कुशवाहा को फोन पर बताई थी. सोनम की तैयारी इतनी पक्की थी कि अगर सुपारी किलर फेल हो जाते, तो वह खुद वारदात को अंजाम देती.
सोनम ने राजा को शारीरिक संबंध बनाने से बचने के लिए कामाख्या मंदिर जाने का प्रस्ताव दिया. उसने इसे एक 'आस्था की निशानी' बताया, लेकिन असल में यह समय पाने और हत्या के लिए जगह और समय तय करने की चाल थी.
राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के नोंग्रियाट गांव के होमस्टे से चेकआउट कर चुके थे. इसके 10 दिन बाद राजा का शव 20 किलोमीटर दूर एक गहरे खड्ड में मिला. पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या तीन युवकों— विशाल सिंह चौहान (22), आकाश राजपूत (19) और आनंद कुर्मी— ने की थी, जिन्हें सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने सुपारी देकर भेजा था.
हत्या के बाद सोनम गायब हो गई थी. लेकिन 8 जून को उसने यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले तीनों मुख्य आरोपी यूपी, इंदौर और सागर से गिरफ्तार किए गए थे. बाद में राज कुशवाहा को भी पकड़ा गया.
पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक सियेम के अनुसार— 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर पर दो तेज वार मिले हैं, एक पीछे से और एक सामने से.'