menu-icon
India Daily

खंडवा में मुस्लिम वार्डों में वोटर लिस्ट को लेकर देर रात हुआ हंगामा, कलेक्टर ने पहुंचकर ऐसे संभाला मोर्चा

खंडवा के मुस्लिम बहुल वार्डों में वोटर लिस्ट अपडेट को लेकर भारी अव्यवस्था और नाराजगी है. कई लोगों के नाम 2003 की सूची में नहीं मिल रहे हैं या गलत वार्ड में दर्ज हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Muslim Dominated Wards India daily
Courtesy: Pinterest

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में वोटर लिस्ट के अपडेट को लेकर भारी अफरा तफरी मची हुई है. खासकर मुस्लिम बहुल वार्डों में लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. मतदाताओं का कहना है कि उनके नाम 2003 की वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहे हैं या फिर पूरे परिवार के नाम अलग अलग वार्ड में दर्ज हो गए हैं. इस स्थिति से लोगों में गुस्सा और बेचैनी दोनों बढ़ रहे हैं. कई परिवार रात देर तक फॉर्म भरने और अपने नाम खोजने में लगे हुए हैं.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया चलाई जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में कई तकनीकी और मानवीय गलतियां सामने आ रही हैं. मुस्लिम इलाकों के लोगों का कहना है कि 20 साल पुरानी लिस्ट में शादीशुदा महिलाओं के नाम मिल ही नहीं रहे हैं. कई परिवारों में पति का नाम मिल रहा है, लेकिन पत्नी का नहीं. कई जगह बीएलओ द्वारा गणना पत्रक ही समय पर नहीं बांटे गए, जिससे लोगों को अपना नाम पहचानने में घंटों लग रहे हैं. 

क्यों कलेक्टर को आना पड़ा?

ऐसे कई मामले मुस्लिम वार्डों में सामने आए हैं. लोगों का कहना है कि अगर फॉर्म समय पर जमा नहीं हुए तो उनके नाम वोटर लिस्ट से हट सकते हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता खुद शुक्रवार देर रात खानशाहवली पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद BLOs और नागरिकों से सीधे बात की. कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा.

क्या दिए निर्देश?

उन्होंने निर्देश दिए कि ऐप फेल होने की समस्या को देखते हुए BLO को रात में भी घर घर भेजा जाएगा, ताकि सभी लोगों का फॉर्म समय पर जमा हो सके. कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी का नाम 2003 की सूची में नहीं मिलता है तो वह अपने मां बाप या दादा दादी का नाम दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद भी नाम न मिले तो 4 दिसंबर के बाद विशेष पुनरीक्षण किया जाएगा. कलेक्टर की इस घोषणा पर जुबेदा हॉल में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. 

अब तक 10,29,806 में से 4,29,713 फॉर्म यानी 41.73 प्रतिशत अपडेट किए जा चुके हैं. कलेक्टर का दावा है कि 4 दिसंबर तक 100 प्रतिशत काम पूरा कर दिया जाएगा. मुस्लिम समाज भी रात में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपना फॉर्म भरने से न चूके.