menu-icon
India Daily

भोपाल में दिनदहाड़े कैफे पर नकाबपोश हमलावरों ने किया अटैक, वीडियो में देखें कैसे मचाया तांडव

भोपाल के मैजिक स्पॉट कैफे में 20 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने तलवार और डंडों के साथ धावा बोलकर तोड़फोड़ की. घटना CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
bhopal restorent atteck india daily
Courtesy: social media

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां 20 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कैफे में घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाई. 

हाथों में तलवार और डंडे लिए बदमाशों ने कैफे के फर्नीचर, मशीनों और काउंटर को तोड़ डाला, जबकि वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी जान बचाकर भागते नजर आए. पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

नकाबपोश बदमाशों का तांडव CCTV में कैद

मंगलवार शाम मिसरोद थाने के पास स्थित मैजिक स्पॉट कैफे में अचानक 20 से ज्यादा बदमाश घुस आए. सभी के चेहरे कपड़े और गमछे से ढंके हुए थे. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश हाथों में तलवार और डंडे लिए अंदर दाखिल हुए और बिना कुछ कहे तोड़फोड़ शुरू कर दी. कैफे में मौजूद ग्राहक बदमाशों को देखकर डर गए और तुरंत बाहर की ओर भागने लगे. फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ग्राहकों और कर्मचारियों में दहशत

कैफे में मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक बदमाश अचानक अंदर घुसे और काउंटर, ग्लास शेल्फ, डिस्प्ले मशीन और लकड़ी के फर्नीचर पर हमला कर दिया. कुछ कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और मारपीट की भी बात सामने आई है. घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. बताया जा रहा है कि कैफे हाल ही में शुरू हुआ था और बदमाशों ने हमला क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हुई है.

यहां देखें वीडियो

कैफे मालिक ने कई आरोपियों के लिए नाम

घटना के बाद कैफे मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए योगी, निखिल और अभिषेक समेत कई लोगों के नाम बताए. मालिक का आरोप है कि यह हमला किसी पूर्व विवाद या धमकी का परिणाम हो सकता है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों और उनके साथियों की तलाश तेज कर दी है.

पुलिस ने छापेमारी और पहचान की शुरू

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी बदमाशों की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज का फ्रेम-बाय-फ्रेम विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना किसी गैंगवार, आपसी रंजिश या फिर इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से की गई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

हमले की वजह पर कई सवाल

कैफे पर इस तरह के हमले को लेकर कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों का उद्देश्य दहशत फैलाना था, जबकि अन्य इसे किसी निजी झगड़े से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस फिलहाल सभी एंगल पर काम कर रही है और जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.