मध्य प्रदेश के इंदौर-जबलपुर रूट पर चल रही एक ट्रेन में 14 साल की एक लड़की घायल अवस्था में मिली. उसके गले, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. जब भी लड़की होश में आती, वह डर के मारे चिल्लाती थी, "बचा लो मुझे". फिलहाल उसका इलाज ICU में चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार देर रात जब इंदौर से जबलपुर जा रही एक ट्रेन के सामान्य कोच में एक यात्री ने एक लड़की को बेहोश और लहूलुहान हालत में देखा, तो तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी. इसके बाद लड़की को शुजालपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया और शुजालपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, लड़की इतनी डरी हुई थी कि बार-बार होश में आते ही मदद की गुहार लगाती रही.
अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सरदार रामसरैया ने बताया कि लड़की के शरीर पर कई घाव हैं जो तेजधार चीज़, जैसे चाकू या ब्लेड से किए गए लगते हैं. मेडिकल जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उसके साथ यौन शोषण नहीं हुआ है. डॉक्टर ने बताया कि लड़की को ICU में रखा गया है और उसकी हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है, लेकिन वह अभी भी सदमे में है.
घायल नाबालिग की पहचान पूनम पाल के रूप में हुई है, जो जबलपुर की रहने वाली है और 23 जून से लापता थी. पुलिस का कहना है कि जैसे ही वह पूरी तरह होश में आएगी, उसका बयान दर्ज किया जाएगा. उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और वे जल्द ही अस्पताल पहुंचेंगे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी का इंतज़ार है.
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब कुछ दिन पहले 27 जून को नरसिंहपुर जिले के सरकारी अस्पताल में एक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका संध्या चौधरी (19) की सरेआम हत्या कर दी थी. लड़की नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और आरोपी ने उसे शक के आधार पर बेरहमी से मार डाला. उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया था.