menu-icon
India Daily

Sahibabad Mandi Clash: हवा में लहराई पिस्तौल, कई राउंड की फायरिंग, जमकर हुई तोड़फोड़, गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में खूनी खेल

गाजियाबाद के साहिबाबाद की नवीन मंडी से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां सोमवार सुबह अचानक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की खबर है.

garima
Edited By: Garima Singh
Sahibabad Mandi Clash: हवा में लहराई पिस्तौल, कई राउंड की फायरिंग, जमकर हुई तोड़फोड़, गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में खूनी खेल
Courtesy: X

Ghaziabad Sahibabad Clash: गाजियाबाद के साहिबाबाद की नवीन मंडी से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां सोमवार सुबह अचानक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की खबर है. इतना ही नहीं हमलावरों ने गोलीबारी के साथ मंडी में काफी तोड़फोड़ भी की. हमले के बाद हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियों कार में बैठकर फरार हो गए.

बता दें मंडी सचिव सुनील कुमार ने किसानों के लिए आरक्षित प्लेटफॉर्म पर कब्जे के लिए बैठक बुलाई थी. इस बैठक में व्यापारियों से कब्जे हटाने को लेकर बातचीत चल रही थी. इस घटना ने मंडी परिसर में मौजूद व्यापारियों, मंडी समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भय और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया. 

गोलीबारी और तोड़फोड़ से दहशत

सोमवार को मंडी सचिव द्वारा बुलाई गई एक बैठक के दौरान कुछ बाहरी लोगों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता पहने एक व्यक्ति पिस्तौल से लोगों पर गोलियां चला रहा है. इस दौरान उसके कथित समर्थक मंडी परिसर में तोड़फोड़ करते और कुर्सियों से लोगों पर हमला करते नजर आए. वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि कुछ लोग हमलावर का पीछा कर रहे हैं, लेकिन स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो चुकी थी.

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

पुलिस के अनुसार, इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी, जबकि झड़प के दौरान दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंडी परिसर में मौजूद व्यापारियों ने पुलिस के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पुलिस ने शुरू की जांच 

अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "हमें गोलीबारी की सूचना मिली है. पुलिस बल मौके पर भेजा गया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी किस विवाद के चलते हुई." पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए वायरल वीडियो का सहारा लिया जा रहा है. 

व्यापारियों में डर का माहौल

घटना के बाद मंडी में व्यापारियों के बीच डर और आक्रोश का माहौल है. मंडी में मौजूद कई व्यापारियों ने बताया कि ऐसी घटनाएँ मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन पर भी दबाव बढ़ा दिया है, क्योंकि व्यापारी और स्थानीय लोग अब सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग कर रहे हैं.