menu-icon
India Daily

डर, दहशत और 52 बार 'सॉरी'... राष्ट्रीय स्तर के 13 साल के स्केटिंग खिलाड़ी ने स्कूल में तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग खिलाड़ी ने अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

auth-image
Edited By: Anuj
Ratlam

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 13 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के स्केटिंग खिलाड़ी ने अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल ने 13 वर्षीय खिलाड़ी को 'उसका करियर खत्म करने, निलंबित करने और पदक छीन लेने' की धमकी दी थी. यह घटना डोंगरे नगर स्थित एक निजी स्कूल में हुई. 

छात्र नियमों के विरुद्ध मोबाइल लेकर आया था

छात्र ने दो बार राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिताओं में अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया है. छात्र को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, मामला गुरुवार को तब शुरू हुआ, जब छात्र नियमों के विरुद्ध अपना मोबाइल फोन स्कूल में ले आया और कक्षा के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बाद में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जब स्कूल प्रशासन को पता चला, तो अगली सुबह उसके माता-पिता को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें लड़का प्रिंसिपल के कार्यालय में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वह लगभग चार मिनट तक वहां रहा और बार-बार माफी मांगी. रिपोर्ट के अनुसार, उसने 52 बार 'सॉरी' बोला. इस दौरान वह डरा हुआ और परेशान लग रहा था. लड़के ने अपने माता-पिता और अधिकारियों को बताया कि प्रिंसिपल ने कथित तौर पर उसे 'उसका करियर खत्म करने, निलंबित करने और उसके पदक छीन लेने' की धमकी दी थी. 

तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

कार्यालय से निकलने के कुछ ही क्षण बाद फुटेज में उसे गलियारे से नीचे की ओर दौड़ते हुए और अचानक तीसरी मंजिल से कूदते हुए देखा जा सकता है. छात्र स्केटिंग में दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुका है. एसडीएम आर्ची हरित ने कहा कि स्कूल में मोबाइल फोन लाना नियमों के विरुद्ध है और शिक्षकों को भी फोन रखने की अनुमति नहीं है. हरित ने कहा कि बच्चा आठवीं कक्षा में पढ़ता है. वह अपना फोन लाया था. उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जाएगी. वह एक स्केटर है और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर चुका है.

कार्रवाई का मिला आश्वासन

जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हमने जांच के लिए पुलिस को पत्र लिखा है. छात्र के परिवार के सदस्य स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.