Bengaluru Youth Assault: बेंगलुरु में एक युवक को उसकी पूर्व प्रेमिका को अश्लील मैसेज भेजना भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार, युवती के वर्तमान बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने मिलकर उस युवक को पहले बहाने से बुलाया और फिर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे सुनसान इलाके में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया. इस पूरे हमले को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड भी किया गया. आश्चर्यजनक बात यह है कि हमले के दौरान हमलावरों ने कुख्यात रेणुकास्वामी मर्डर केस का जिक्र किया, जिसमें कन्नड़ एक्टर दर्शन और पवित्रा गौड़ा का नाम सामने आया था.
आरोपियों ने पीड़ित युवक कुशल को धमकाते हुए कहा, 'तेरा भी वही हाल करेंगे जो रेणुकास्वामी का हुआ था.' वीडियो में हमलावर हंसते हुए इस घटना का हवाला देते दिख रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, कुशल दो साल तक एक कॉलेज छात्रा के साथ रिश्ते में था. कुछ महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया और लड़की ने किसी और युवक से रिश्ता बना लिया. इससे नाराज़ होकर कुशल ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेज दिए. इसके बाद युवती, उसके नए बॉयफ्रेंड और उनके दोस्तों ने बदले की योजना बनाई.
हमलावरों ने कुशल को झूठ बोलकर एक जगह बुलाया, कहा गया कि आपसी मामला सुलझाना है. लेकिन वहां पहुंचते ही उसे कार में जबरन बैठाकर एक सुनसान झील के पास ले जाया गया और वहां उसके साथ अमानवीय मारपीट की गई. वीडियो में दिख रहा है कि कुशल को कपड़े उतरवाकर, प्राइवेट पार्ट्स पर भी मारा गया.
बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली इलाके में एक युवक पर करीब 10 लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उसके निजी अंगों को कुचला और वीडियो भी बनाया. pic.twitter.com/ORpHtDI84a
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 7, 2025
बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे की मानसिकता बेहद खतरनाक और चिंताजनक है, क्योंकि ये लोग किसी फिल्मी या हाई-प्रोफाइल केस से 'प्रेरणा' लेकर वैसा ही अपराध दोहराने की कोशिश कर रहे थे.
रेणुकास्वामी की लाश जून में बेंगलुरु के सुमनहल्ली इलाके में एक नाले के पास मिली थी. बाद में जांच में खुलासा हुआ कि उसने एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसके बाद उसे अगवा कर टॉर्चर करके मार डाला गया. इस केस में कन्नड़ अभिनेता दर्शन सहित 15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए थे.