menu-icon
India Daily

उधार देना पाप है! दिए रुपये वापस मांगने पर शख्स ने रिश्तेदार के घर लगाई आग, CCTV VIDEO वायरल

Man Set Relative's House On Fire: बेंगलुरु के विवेक नगर में पारिवारिक विवाद के चलते सुभ्रमणि ने अपने रिश्तेदार के घर में आग लगा दी. दोनों के बीच 5 लाख रुपये के लेन-देन का विवाद था, जो कई साल पुराना था. आग से घर को नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bengaluru man sets relatives house on fire
Courtesy: social media

Man Set Relative's House On Fire: बेंगलुरु के विवेक नगर स्थित 4th Cross में मंगलवार शाम को 45 वर्षीय सुब्रमणियम ने अपने रिश्तेदार सतीश कुमार का घर आग के हवाले कर दिया. यह घटना 1 जुलाई को शाम सवा 5 बजे के करीब हुई. कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार सुब्रमणियम ने घर के ग्राउंड फ्लोर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे मुख्य दरवाजा, जूते का रैक और एक खिड़की जलकर राख हो गई.

पुलिस शिकायत में सतीश (41) ने बताया कि मामला आठ वर्ष पुराने पार्वती के उस ऋण से जुड़ा है, जो उसने अपनी माँ वेंकटरमणी से महालक्ष्मी (अम्मू) की शादी के लिए लिया था. जब वेंकटरमणी ने पैसे वापसी की मांग की, तो पार्वती और उसकी बेटी ने बुरी भाषा का प्रयोग किया. 30 जून को महालक्ष्मी ने सतीश को फोन पर धमकी दी और कहा, 'Your mother and your brother Ravi are asking to return the money repeatedly. Tell them not to ask for money.'

आग लगने पर तेजी से जुटे पड़ोसी

1 जुलाई शाम सब कुछ सामान्य दिख रहा था, जब अचानक ग्राउंड फ्लोर से धुआं उठने लगा. उस समय घर में सुवेता उठ रहे थे और शतप्रतिशत अनजान थे. आसपास के लोगों ने तुरंत पानी से आग बुजाई और पुलिस को सूचना दी. किसी तरह कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा दिया.

CCTV फुटेज में आरोपी की काली करतूत

आग बुझने के बाद सतीश ने अपने घर की CCTV फुटेज देखी तो सुब्रमणियम को पेट्रोल छिड़कते और चिंगारी लगाते हुए देखा. इस दृश्‍य में वह जानबूझकर घर को जलाता दिख रहा है. सतीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनकी मां व भाई की जान लेना चाहा.

पुलिस की जांच और कार्रवाई

विवेक नगर पुलिस थाना इंचार्ज ने बताया कि सुब्रमणियम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर चुकी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर सुराग जुटा रही है. थाना इंचार्ज ने कहा, 'हम आरोपी तक जल्द पहुंचेंगे और विधिक कार्रवाई पूरी करेंगे.'