menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में झमाझम बारिश का अलर्ट! 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग की चेतावनी

बेंगलुरु और कर्नाटक के कई हिस्सों में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तटीय जिलों में भारी बारिश और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लगातार बारिश से तापमान में गिरावट की संभावना है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Karnataka weather update

Karnataka Weather Update: बेंगलुरु और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 जुलाई तक बेंगलुरु में भारी बारिश और घने बादलों के छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने निवासियों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

आईएमडी के अनुसार, कर्नाटक के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. 24 से 26 जुलाई तक शहर में सामान्य रूप से बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, 27 और 28 जुलाई को बेंगलुरु में भारी बारिश हो सकती है.

गर्मी से मिलेगी राहत 

लगातार हो रही बारिश से हाल की गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के चलते अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

 निचले इलाकों में जलभराव की आशंका 

भारी बारिश की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव और शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई है. इसको देखते हुए बेंगलुरु के नागरिकों को सतर्क रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

 सोशल मीडिया  पर अपडेट जारी 

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट जारी किया है. केंद्र ने बताया कि तटीय और पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अंदरूनी हिस्सों में छिटपुट से लेकर व्यापक हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान छाता लेकर निकलें और घर से बाहर जाने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें, क्योंकि कुछ सड़कों पर जलभराव हो सकता है. आईएमडी ने कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.