menu-icon
India Daily

कर्नाटक में भगवान गणेश और नाग की मूर्तियों का अपमान, तोड़कर नाले में फेंकी प्रतिमा; इलाके में मचा हड़कंप

कर्नाटक के शिवमोग्गा में रग्गीगुड्डा इलाके में हाल ही में स्थापित भगवान गणेश और नाग देवता की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई. नाग देवता की मूर्ति नाले में फेंकी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने इसे धार्मिक अपमान मानते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka News
Courtesy: Social Media

Karnataka News: कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के रग्गीगुड्डा इलाके में धार्मिक तनाव उस वक्त फैल गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने हाल ही में स्थापित भगवान गणेश और नाग देवता की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की. घटना शांतिनगर वार्ड में हुई, जहां कुछ दिन पहले ही इन मूर्तियों को मुख्य सड़क के किनारे स्थापित किया गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाग देवता की मूर्ति को तोड़कर पास के नाले में फेंक दिया गया, जिसे देखकर पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया. लोगों ने इसे उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जांच जारी है.

BJP ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

घटना के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष और शिकारिपुरा विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे हिंदू विरोधी ताकतों की साजिश बताया और कहा कि शिवमोग्गा में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. विजयेंद्र ने कहा, 'कांग्रेस सरकार हमेशा हिंदू संगठनों को शक की नजर से देखती है और ऐसे तत्वों को समर्थन देती है जो हिंदू आस्थाओं का अपमान करते हैं. अगर सरकार ने इन शरारती तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.'

कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस पूरे विवाद पर अब तक कांग्रेस सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ रही है.