menu-icon
India Daily

बारात ले जा रही बस का अचानक हुआ ब्रेक फेल, 9 लोगों की मौत और 80 घायल; सीएम सोरेन ने जताया दुख

लातेहार में बारात ले जा रही बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत और 80 से अधिक लोग घायल हो गए. 32 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
बारात ले जा रही बस का अचानक हुआ ब्रेक फेल, 9 लोगों की मौत और 80 घायल; सीएम सोरेन ने जताया दुख
Courtesy: @OfficialPreetiM x account

लातेहार: छत्तीसगढ़ से आ रही बस ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार यानी 18 जनवरी को झारखंड के लातेहार जिले में एक शादी समारोह में जा रही बस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए.

यह दुर्घटना महुआदंड पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुई. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार के महुआदंड जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

सीएम ने क्या दिए निर्देश?

मुख्यमंत्री ने घायलों के लिए चिकित्सा सहायता के निर्देश दिए. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लातेहार अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने गुमला सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. गुमला के सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि नौ घायल मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लातेहार के उपायुक्त को निर्देश दिया कि सभी घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.

कैसी है वहां की स्थिति?

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आरआईएमएस रांची में स्थानांतरित किया गया. उपमंडल मजिस्ट्रेट विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 60 घायलों को महुआदंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि 20 से अधिक को निजी अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि 32 गंभीर रूप से घायल मरीजों को उन्नत उपचार के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्वेद संस्थान (आरआईएमएस) में भेजा जा रहा है.

मृतकों की पहचान रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है. लातेहार अस्पताल में मृत एक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

क्या है दुर्घटना की वजह?

बस चालक विकास पाठक ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में लगभग 90 यात्री सवार थे. उन्होंने दावा किया कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ. हैंडब्रेक लगाकर और इंजन बंद करके वाहन को रोकने की कोशिश करने के बावजूद बस पलट गई.