रांची: झारखंड के हजारीबाग शहर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाराबाजार टीओपी क्षेत्र के अंतर्गत हबीब नगर में एक जोरदार विस्फोट हुआ. यह धमाका एक खाली प्लॉट पर झाड़ियां साफ करने के दौरान हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेर लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय कुछ लोग हबीब नगर के एक खाली प्लॉट में झाड़ियां काटने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के घरों तक इसकी गूंज सुनाई दी. लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और कुछ देर के लिए पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
विस्फोट में घायल हुए दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों घायलों को विशेष निगरानी में रखा गया है. घटना के बाद अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, जिससे वहां भी कुछ समय के लिए अफरा-तफरी रही.
धमाके की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है, ताकि किसी तरह का साक्ष्य नष्ट न हो. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. जमीन की खुदाई, आसपास के मलबे और संदिग्ध वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है.
आईजी ऑपरेशंस और झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकलराज एस ने बताया कि हजारीबाग में हुए इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी.