गुमला: जिले से गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रही पिकअप वैन को टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गुरुवार सुबह रांची से गुमला की ओर जा रही पिकअप वैन जब भरनो के भड़गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे, जहां का दृश्य बेहद भयावह था.
हादसे का शिकार हुए सभी लोग तिलकुट बनाने और बेचने का काम करते थे. बताया गया कि वे एक ठेकेदार के अधीन काम करते थे और रांची से गुमला की ओर तिलकुट बेचने के लिए जा रहे थे. रास्ते में यह दुर्घटना हो गई, जिसने कई परिवारों की खुशियां एक पल में छीन लीं. मृतकों में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग थे.
इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में केरेडारी प्रखंड के बसरिया गांव के दो युवक भी शामिल हैं, जिनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अन्य मृतक रांची जिले के बताए जा रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है.
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तुरंत भरनो थाना पुलिस की मदद से सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों घायलों को गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया. प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. हाइवा चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.